मुंबई। कन्नड़ मूवी कांतारा (Movie Kantara) को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। अब तक कई सिलेब्स और क्रिटिक फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। फिल्म की लेटेस्ट फैन कंगना रनौत हैं। फिल्म देखकर लौटने के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर किया।
इसके बाद एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- कांतारा को अगले साल भारत से ऑस्कर्स के लिए एंट्री मिलनी चाहिए। कंगना ने डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की जमकर तारीफ की और फिल्म को भारत का सही रिप्रेजेंटेशन बताया है।
यह भी पढ़ें
सस्पेंस से भरपूर है दृश्यम 2 का ट्रेलर, फंसे नजर आ रहे हैं विजय सलगांवकर
दीपोत्सव पर हनुमान चालीसा के नए संस्करण का विमोचन करेंगे सीएम योगी
थिएटर में क्या बोले लोग
कंगना रनौत गुरुवार शाम फिल्म देखने पहुंचीं। फिल्म की तारीफ में एक वीडियो पोस्ट में कंगना कहती हैं, मैं फैमिली के साथ एक फिल्म देखकर आ रही हूं, जिसका नाम है कांतारा।
मैं अभी तक कांप रही हूं। क्या धमाकेदार अनुभव था, ऋषभ शेट्टी आपको सलाम है। सिनेमा और फिल्म इसीलिए होती हैं। सिनेमा इसीलिए होता है। मैंने थिएटर में कई लोगों को कहते सुना कि ऐसा कुछ कभी नहीं देखा। मुझे नहीं लगता कि इस एक्सपीरियंस से मैं एक हफ्ते तक उबर पाऊंगी।
भारत रहस्य और साधकों का देश
एक और इंस्टाग्राम पोस्ट में कंगना ने लिखा- मुझे लगता है कि कांतारा को अगले साल ऑस्कर्स में एंट्री मिलनी चाहिए, मुझे पता है कि साल बाकी है और बेहतर फिल्में आ सकती हैं लेकिन ऑस्कर से ज्यादा ये जरूरी है कि दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व सही तरीके से होना चाहिए।
यह रहस्यों और साधकों की धरती है जिसे समझा नहीं जा सकता बस गले लगाया जा सकता है। भारत एक चमत्कार है अगर आप मतलब निकालने की कोशिश करेंगे तो सिर्फ फ्रस्ट्रेट हो जाएंगे लेकिन अगर इन चमत्कारों के सामने समर्पित हो जाएंगे तो आप भी चमत्कार बन जाएंगे। कांतारा एक अनुभव करने वाली हकीकत है जिसे दुनिया को जरूर अनुभव करना चाहिए।
Movie Kantara, Movie Kantara news, Kangana Ranaut see Movie Kantara, Kangana Ranaut news,