नई दिल्ली। T20 WC में कल रविवार को भारत व पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सबसे रोमांचक मैच का इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि, मैच से पहले सियासत शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैच पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने पूछा कि भारत अब पाकिस्तान के साथ मैच क्यों खेल रहा है? उन्होंने कहा, ‘अब आप पाकिस्तान के साथ कल ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? नहीं खेलना था। नहीं, हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे, लेकिन उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे। क्या है यह प्यार? पाकिस्तान के साथ मत खेलो।’
उन्होंने आगे पूछा, ‘अगर आप पाकिस्तान के साथ नहीं खेलोगे तो क्या हो जाएगा? टीवी के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का नुकसान? लेकिन क्या यह भारत से ज्यादा है? छोड़ो मत खेलो।’
Asaduddin Owaisi ने कहा, ‘अब मुझे नहीं पता कि मैच कौन जीतेगा, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि भारत जीते और शमी व मोहम्मद सिराज जैसे हमारे बच्चे पाकिस्तान को हराने के लिए अच्छा खेलें।’
इस दौरान उन्होंने मुस्लिम खिलाड़ियों की ट्रोलिंग के मुद्दे को भी उठा लिया। AIMIM सांसद ने कहा, ‘अगर भारत जीत गया, तो ये लोग अपनी छाती ठोकेंगे और अगर भारत हार गया, तो ये लोग खोजने लगेंगे कि गलती किसकी थी। आपकी परेशानी क्या है? यह क्रिकेट है।’ उन्होंने कहा, ‘आपको हमारे हिजाब, हमारी दाढ़ी और हमारे क्रिकेट से भी दिक्कत है।’
क्या था मामला
बता दें BCCI सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तीखी प्रतिक्रिया आई थी। इधर, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसे लेकर अंतिम फैसला गृहमंत्रालय करेगा।
Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi statement, Asaduddin Owaisi news,