पटना। बिहार के वैशाली जिले से ऑनर किलिंग (Honour killing) की खबर आ रही है जहां 2 बार आशिक के साथ भागी बेटी की माता-पिता ने पैक्स अध्यक्ष के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुत्री के शव को चौर के पानी में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें
बिहार: वैशाली के जहानाबाद घाट पर मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
दिल की बीमारियों को दूर रखेंगे ये 7 उपाय
पुलिस ने शव बरामदगी के बाद अज्ञात मानकर पोस्टर्माटम करवाया था। आरोपी मां सहित 3 को पुलिस ने दबोचा जबकि छपरा से शव ठिकाने को लगाने वैशाली आया आरोपी पिता फरार है। मामला वैशाली के भगवानपुर का है।
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के भगवानपुर में दो दिन पूर्व चौर के पानी में मिली अज्ञात युवती के शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की के क्षत विक्षत शव की पहचान सोनी कुमारी की रूप में हुई है जो छपरा जिले के भेलदी थाना क्षेत्र स्थित मदारपुर गांव के मनोज सिंह की बेटी है।
पुलिस के अनुसार सोनी कुमारी की हत्या घरवालों ने पांच लोगों के साथ मिलकर कर दी थी और शव को वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। मामले में पुलिस ने अब तक मदारपुर के पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार, सोनी कुमारी की माँ रंजू देवी के अलावा लड़की के शव को छपरा से लेन वाली गाड़ी के मालिक गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि लड़की का पिता मनोज सिंह फरार है।
बताया जा रहा है कि सोनी का गांव के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। वह दो बार लड़के के साथ भाग चुकी थी जिससे घर के लोग परेशान थे। इसीलिए माँ बाप ने स्थानीय पैक्स अध्यक्ष के साथ मिलकर लड़की के हत्या की साजिश रची थी।
21 अक्टूबर की रात को लड़की को उसके परिजन अपने रिश्तेदार के यहाँ लेकर छपरा से भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के लिए चले। रास्ते मे सभी ने मिलकर लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बानथू गांव के चौर में फेंक कर फरार हो गए।
शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। भगवानपुर थानाध्यक्ष परमहंस कुमार के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच कर इस जघन्य ऑनर किलिंग का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस उस कार को भी बरामद कर लिया है जिससे घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार राजीव कुमार ने बताया कि कार में लड़की को लेकर लाया गया था और उसी कार में गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद फेंक दिया गया था। फोन लाइन पर भगवानपुर थाना अध्यक्ष परमहंस कुमार ने बताया कि वैधानिक आधार पर जांच किया गया जिसके बाद पता चला कि लड़की की हत्या उसके माता-पिता ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी।
पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Honour killing, Honour killing in bihar, Honour killing news, bihar news, bihar latest news,