करियर
SAIL के राउरकेला प्लांट में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली। SAIL (Steel Authority of India Limited) के राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आईटीआई पास, डिप्लोमा पास और ग्रेजुएट ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
RSP की इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए तैनात किया जाएगा। सैल आरएसपी की यह भर्ती एक ट्रेड और ग्रेजुएट/टेक्नीशियन भर्ती है। सैल की इस भर्ती में अप्रेंटिसशि कुल रिक्तियों की संख्या 261 है।
यह भी पढ़ें
ओडिशा में जेल वार्डर के 403 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
T20 WC: विराट कोहली हो सकते हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी, बनाने है इतने रन
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती में कोई भी योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है लेकिन भर्ती नोटिस के अनुसार, सुंदरगढ़ के निवासियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
SAIL ट्रेनी भर्ती आवेदन की प्रमुख शर्तें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 25-10-2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30-11-2022
रिक्तियों का ब्योरा –
ट्रेड अप्रेंटिस : 113
टेक्नीशियन अप्रेंटिस : 107
ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 41
योग्यता: आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर को अभ्यर्थियों को आईटीआई या डिप्लोमा या संबंधित विषय में डिग्री धारक होना जरूरी है।
आयु सीमा- आवेदक की आयु 30 नंवबर 2022 को 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
वेतन: अभ्यर्थियों को वेतन की जगह मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा जो अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत निर्धारित होगा।
चयन प्रक्रिया
सैल अप्रेंटिसशिप भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन ट्रेड परीक्षा में मिले प्राप्ताकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यानी संबंधित विषय या डिसीप्लीन में अधिक परसेंटेज वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन भरने के नियम
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ जरूरी दस्तोवज अपने पास रखना होगा। अभ्यर्थियों को सबसे पहले भारत सरकार के अप्रेंटिस पोर्टल apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह वेबसाइट ट्रेड अप्रेंटिस के लिए है। ग्रेजुएट/टेक्नीशियन के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर आवेदन करना होगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती देशभर के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं लेकिन सुंदरगढ़ जिले के अभ्यर्थियों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी, उसके बाद ओडिशा के अभ्यर्थियों को इसके बाद देश के अभ्यर्थियों को।
SAIL Rourkela Plant, SAIL Rourkela Plant news,
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार