राजगीर। बिहार के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय 554वें प्रकाश पर्व (554th Prakash Parv) की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अब तक 600 श्रद्धालु इस प्रकाश पर्व में शिरकत करने के लिए आ चुके हैं जबकि 400 प्रवासी श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
बिहार: छठ घाट पर मॉब लिंचिंग, युवक की पीट-पीट कर हत्या
बेंजामिन नेतन्याहू फिर बन सकते हैं इजरायल के प्रधानमंत्री, वोटों की गिनती में काफी आगे
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवासन स्थल से गुरुद्वारा एवं अन्य जगह पर लाने के लिए 135 ई रिक्शा का नि:शुल्क परिचालन किया जा रहा है साथ ही 50 ई रिक्शा को रिजर्व रखा जा रहा है। सभी आवासन स्थल पर हेल्पडेस्क 24 घंटे कार्यरत रहेंगे।
गुरुद्वारा के सामने ही जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जो 24 घंटे खुला रहेगा। इस संबंध में राजगीर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि सभी आवासन स्थल सहित कुल 12 स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाया गया है। जिसमें अभी तक 300 से अधिक लोगों का सामान्य इलाज किया गया है।
उन्होंने बताया विधि व्यवस्था को लेकर 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से लगातार की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि एवं महानिदेशक पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी ने प्रकाश उत्सव को लेकर निरीक्षण कर चुके हैं।
554th Prakash Parv, 554th Prakash Parv in Rajgeer, 554th Prakash Parv in Rajgeer news,