बिजनेस
लखनऊ: व्यापारी नेताओं के साथ DM की बैठक, अतिक्रमण सहित कई मुद्दों पर चर्चा
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ के प्रमुख व्यापार मंडल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक DM लखनऊ सूर्यपाल गंगवार के साथ संपन्न हुई डेढ़ घंटे से अधिक चली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
यह भी पढ़ें
सैलून बिजनेस में एंट्री करेंगे मुकेश अंबानी, इस कंपनी में खरीदेंगे हिस्सेदारी
तिरुपति मंदिर के पास 15,938 करोड़ रुपए कैश, 10.3 टन से अधिक सोना
सर्वप्रथम अतिक्रमण विषय पर एक रोडमैप तैयार करने का निर्णय हुआ जिसमें विभिन्न बाजारों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्या रखी। एक बार लगा हुआ अतिक्रमण पुनः बढ़ जाता है और लाखों करोड़ों रुपए लगाने के बाद भी व्यापारी की दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच पाता है। अतिक्रमण न लगे, इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निशातगंज क्षेत्र को एक रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया। जिसमें क्षेत्रीय व्यापारियों द्वारा सभी प्रकार के विकल्पों को उसमें जोड़ते हुए समाधान निकालने की बात कही गई।
साथ ही उसके आधार पर सभी बाजारों में पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए भी जिम्मेदारी तय करने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही गई। लखनऊ में चल रहे अवैध ई-रिक्शा, अवैध ओला-उबर और अवैध बाइक्स पर नकेल कसी जाएगी साथ ही बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों के गोदामों की भी जांच पड़ताल की जाएगी ताकि उनके द्वारा किया जा रहा अवैध संचालन पकड़ा जा सके।
संदीप बंसल ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं खाद्य कंपनियों द्वारा संचालित किए जा रहे हजारों बाइक की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाए किस आधार पर यह वाहन व्यवसायिक गतिविधियां कर रहे हैं जिस पर सरकार को किसी भी प्रकार के टैक्स की अदायगी नहीं की जा रही है इसकी भी रोकथाम की जानी चाहिए।
जिलाधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध व्यवसायिक अथवा सवारी वाहन को मानक अनुसार ही शहर में अनुमति दिए जाने की बात कही गई आवश्यकता से अधिक चल रहे डग्गामार वाहनों पर नकेल कसते हुए चालान करने के साथ-साथ उनको 8 घंटे का यातायात का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ऐसा निर्णय लिया गया।
बैठक में व्यापार को और प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग लगाने की भी सहूलियत देने के बाद जिलाधिकारी द्वारा कही गई व्यापारी तय करके बताएं कि वह किस चीज का उद्योग लगाना चाहते हैं। इसके लिए उनको 35% की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ बैंक से आ रही ऋण की परेशानियों को भी दूर कराया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि महीने में कम से कम एक बार संवाद को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि व्यापारियों के सभी विषय जिला प्रशासन तक पहुंच सके।
बैठक में अ.भा. उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी नजीराबाद के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजीव बंसल, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जावेद बेग, युवा प्रभारी अश्वन वर्मा, यूपी ट्रैवल ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता, सहादतगंज अध्यक्ष दीपेश गुप्ता, रानीगंज अध्यक्ष राजू साहू, उतरेटिया के अध्यक्ष ललित सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कक्कड़, निशातगंज से अजय वर्मा, रिचा अग्रवाल, इंदिरा नगर से मोहम्मद नसीम, सदर से आदर्श अग्रवाल, आलमबाग मधुबन नगर से फुरकान कुरेशी, वीरेंद्र पिंटू वर्मा, सर्वेश तिवारी, पारा से मनोज गुप्ता तेलीबाग से आरके मिश्रा सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।
Lucknow DM meeting with business leaders, Lucknow DM meeting, DM meeting news, DM meeting latest news,
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख