नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज वीडियो (Massage Video) जारी कर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। जवाब में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा बीजेपी घटिया राजनीति पर उतर आई है। किसी की बीमारी का बीजेपी मजाक बना रही है।
यह भी पढ़ें
Tihar Jail में सत्येंद्र जैन का मौजा ही मौजा, बैरक में करवा रहे मसाज
सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए करे इन चीज़ों का सेवन
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इलाज का वीडियो जारी करने की घटिया हरकत बीजेपी ही कर सकती है। क्रूरता से मजाक बनाने की हद तक बीजेपी उतर आई है। देश में कोई भी बीमार हो सकता है। देश के प्रधानमंत्री भी बीमार हो सकते हैं। लाट साहब भी बीमार हो सकते हैं।
सत्येंद्र जैन 6 महीने से जेल में बंद हैं। उन्हें गिरने से चोट लगी है। उनकी रीढ़ की हड्डी में एल-5 एस-1 डिस्क में चोट है। रेकॉर्ड में है कि रीढ़ की हड्डी में चोट है। उनकी नर्व पिंच हो गई है। अस्पताल में दो सर्जरी भी हुई है।
डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा है। रेगुलर फिजियोथेरेपी की जरूरत है। किसी आदमी को चोट लगी है, डॉक्टर इलाज करते हैं, तो फिजियोथेरेपी करते हैं, तो उसका मजाक बनाने से शर्म नहीं आती है। एक तो जेल में डाल रखा है। इलाज का वीडियो जारी कर मजाक बना रहे हो।
सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी और गुजरात में बीजेपी चुनाव हार रही है। इससे ज्यादा घटियापन की कल्पना कोई नहीं कर सकता। सारी ताकत और सारे पदों का दुरुपयोग कर जेल में डालते हैं। ये कोई लग्जरी है क्या? किसी भी बीमार आदमी को जरूरत पड़ सकती है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी भी जेल का सीसीटीवी फुटेज निकलवा लीजिए, वहां भी मरीज को इसी तरह की थैरेपी दी जा रही होगी। कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि ये वीडियो रिलीज नहीं किया जाए। फिर भी कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया।
Angry over Massage Video, Sisodia Angry over Massage Video, Manish Sisodia Angry over Massage Video,