श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर (Naushera) में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया है। खबरों के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को एलओसी से सीमा के इस तरफ घुसने की कोशिश में एक आतंकवादी को भारतीय सेना ने मार गिराया।
इस तरह सेना ने संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में 17 और 18 नवंबर की मध्य रात्रि की गई घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।
यह भी पढ़ें
आतंकवाद के चलते हमने गंवाईं कीमती जानें, किया बहादुरी से मुकाबला: पीएम मोदी
सर्दियों में इस तरह बढ़ाएं रोगों से लड़ने की क्षमता
शनिवार को हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादी का शव बरामद किया गया। प्रवक्ता ने आगे कहा कि आतंकवादी ने हमारे द्वारा बिछाई सुरंगों वाले क्षेत्र में घुसने की कोशिश की और इस दौरान वह मारा गया। उन्होंने बताया कि सेना को सीमा पार कर घुसपैठ की कोशिश करते आतंकवाददी दिखाई दिए जिनमें से एक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया और वह मारा गया। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी के शव के पास से एक एके-56 राइफल और तीन मैगजीन बरामद हुई हैं।
Infiltration bid foiled in Naushera, one terrorist killed In Naushera,