कच्छ। गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट मांगने आए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने नया शिगूफा छोड़ दिया है। सरमा ने आज शनिवार को कच्छ में चुनावी रैली के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताना बहुत जरूरी है, अगर वह नहीं जीते तो हर शहर में आफताब पैदा होगा। सरमा ने श्रद्धा मर्डर केस को लव जिहाद से भी जोड़ा।
गौरतलब है कि दिल्ली के महरोली इलाके में आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े करके उसे इलाके के जंगलों में फेंक दिया।
हिमंत सरमा ने कहा, ‘अगर देश में कोई मजबूत नेता नहीं होगा तो हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे। मोदी को जिताना बहुत जरूरी है, अगर वे नहीं जीते तो हर शहर में आफताब पैदा होगा। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना देश की जरूरत है।’
श्रद्धा मर्डर केस को लव जिहाद से जोड़ा
असम सीएम ने कहा कि ‘आफताब बहला-फुसलाकर श्रद्धा को मुंबई से दिल्ली लाया था और लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर दिए। एक लड़की की लाश फ्रिज में रखी थी। इसके बावजूद दूसरी लड़की को घर लाकर डेट करने लगा।’
‘सब्र रखो, कॉमन सिविल कोड भी आएगा’
कॉमन सिविल कोड पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ‘कश्मीर से धारा 370 हटाई, तीन तलाक की प्रथा को खत्म किया। सब कुछ सुचारु रूप से चला, कहीं कोई हंगामा नहीं हुआ। सब्र रखो, कॉमन सिविल कोड भी आ जाएगा और चार-चार शादियों से छुटकारा मिल जाएगा।’
Himanta Biswa Sarma, Himanta Biswa Sarma in gujrat, Himanta Biswa Sarma in gujrat election,