वर्जीनिया (अमेरिका)। अमेरिका में एक बार फिर भयानक गोलीबारी का नजारा देखने को मिला है। वहां के वर्जीनिया (Virginia) के वॉलमार्ट के चेसापीक में देर शाम हुई में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया है। वॉलमार्ट और चेसापीक पुलिस विभाग ने कहा कि मृतकों और घायलों की संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें
अमेरिका: LGBT Nightclub में गोलीबारी, पांच लोगों की मौत;18 घायल
लोगों को स्टोर से दूर रहने को कहा गया
चेसापीक शहर के पुलिस अधिकारियों ने लोगों से वॉलमार्ट स्टोर से दूर रहने का अनुरोध किया है। पुलिस अभी तक जगह को घेरे हुए है और जांच कर रही है। चेसापीक पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि सैम सर्किल पर वॉलमार्ट में हुई इस घातक घटनाओं में से एक में शूटर की मौत हो चुकी है।
कोलोराडो के नाइट क्लब में भी हुई थी गोलीबारी
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले की अमेरिका के कोलोराडो में एक LGBTQ नाइट क्लब में भी ऐसी ही गोलीबारी की घटना देखने को मिली थी। इस गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 18 लोग घायल हुए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोलोराडो के नाइट क्लब में हुई गोलीबारी की घटना पर दुख जताते हुए कहा था कि अमेरिका नफरत को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही करना चाहिए।
Fierce shooting in Virginia, 10 people died in shooting in Virginia, shooting in Virginia, shooting in Virginia news,