Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

जम्मू कश्मीर में बढ़ गए 7.5 लाख से अधिक मतदाता, अंतिम सूची प्रकाशित  

Published

on

voters increased according to Delimitation Commission in J&K

Loading

जम्मू। परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) की रिपोर्ट के आधार पर जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया। नई सूचियों में 772872 लाख मतदाता बढ़ गए हैं। जम्मू कश्मीर में अब कुल मतदाताओं की संख्या 8359771 लाख हो गई है।

यह भी पढ़ें

आतंकी संगठन IRC ने ली मंगलूरू विस्फोट की जिम्मेदारी, किया यह पोस्ट

सर्दियों में पानी है मुलायम त्वचा, ये टिप्स करें फॉलो

मतदाताओं की संख्या में 10.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल सलगोत्रा ने नई मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन पर जारी विज्ञप्ति में यह खुलासा किया। नई मतदाता सूचियों में 4291687 पुरुष, 4067900 महिला और 184 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

18 से 19 वर्ष आयु वर्ग में 301961 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। 15 सितंबर से 25 अक्तूबर तक चले मतदाता सूचियों में संशोधन कार्यक्रम में फार्म छह के माध्यम से 1140768 लोगों ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। इसमें से 1128672 दावों को मंजूर और 12096 दावों को खारिज किया गया।

वहीं, मतदाता सूचियों से नाम हटाने के लिए 412157 आग्रह हासिल हुए। इसमें से 358222 को मंजूर किया गया और 53935 को खारिज किया गया। मतदाता सूचियों में संशोधन से पहले प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 7586899 थी। इसमें 3948525 पुरुष, 3638262 महिला और 112 थर्ड जेंडर मतदाता थे।

लिंग अनुपात में सुधार का दावा

संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने नई मतदाता सूचियों में मतदाताओं के मामले में लिंग अनुपात में सुधार का दावा किया है। एक हजार पुरुष मतदाताओं के मामले में अब प्रदेश में 948 महिला मतदाता हो गई हैं।

पहले एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं का अनुपात 921 था। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या भी 57253 हो गई है। चुनावों के लिए प्रदेश में 613 नए मतदान केंद्र बनाने के साथ अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 11370 पहुंच गई है।

voters increased in J&K, Delimitation Commission, Delimitation Commission J&K, Delimitation Commission J&K report,

Continue Reading

अन्य राज्य

दिल्ली की हवा अभी भी “गंभीर श्रेणी” में, AQI 400 पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति में बृहस्पतिवार को खासा सुधार रहा। कई दिनों के बाद दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से नीचे 371 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है। बिहार का हाजीपुर एकमात्र शहर रहा जहां का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 403 दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली का स्थान रहा। वैसे दिल्ली के 35 निगरानी केंद्रों के डाटा में से सिर्फ छह केंद्रों ने वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की जबकि 28 केंद्रों में यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली के कई इलाकों में आज भी 400 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 424 जहांगीरपुरी का है।

दिल्ली में कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग एक्यूआई दर्ज किया गया है। आनंद विहार में 457, अशोक विहार में 455, चांदनी चौक में 439, आरके पुरम में 421 एक्यूआई दर्ज किया गया है जो कि गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। बता दें कि 0-5- एक्यूआई को अच्छा, 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 एक्यूआई मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब और 401-500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी माना जाता है। इसके उपर एक्यूआई के जाने पर इसे बेहद गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है। स्मॉग के कारण दिल्ली में आने-जाने वाली ट्रेनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर जाने वाली ट्रेन 661 मिनट लेट हो गई। वहीं हजर निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 110 मिनट लेट हो गई। वहीं रुनिचा एक्सप्रेस 24 मिनट देरी से चल रही है।

Continue Reading

Trending