काबुल। अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के ऐबक शहर में आज बुधवार की दोपहर की नमाज के बाद जाहदिया मदरसे में बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई जबकि 27 घायल हो गए। धमाका दोपहर की नमाज के बाद हुआ। अफगानिस्तान के एक प्रमुख मीडिया समूह ने प्रांतीय अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से रिपोर्ट दी।
तालिबान के अधिकारी का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान के मदरसे में हुए बम धमाके में कम से कम दस छात्रों की मौत हो गई। स्थानीय टेलीविजन चैनल टोलोन्यूज ने बताया कि बुधवार को अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के मध्य में स्थित ऐबक शहर में एक विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए और 27 अन्य घायल हो गए।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी ऐबक में हुए विस्फोट में कई अन्य घायल हो गए। सामंगन प्रांतीय राजधानी के एक अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर एएफपी को बताया, “ये सभी बच्चे और आम लोग हैं।”