जुर्म
Shraddha Murder Case: श्रद्धा ने दी थी छोड़ने की धमकी, इसलिए मार डाला
नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला ने इस बर्बर हत्या के कई राज खोल दिए हैं। नार्को टेस्ट के दौरान आफताब ने डॉक्टर्स की टीम से कहा कि श्रद्धा ने उसे छोड़ने की धमकी दी थी। इस बात से उसे गुस्सा आ गया और उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें
Shraddha Murder: जोमैटो की रिपोर्ट से हत्या की तारीख को लेकर भ्रम
किम जोंग का एलान, कहा- उत्तर कोरिया को दुनिया की सबसे शक्तिशाली परमाणु शक्ति बनाना चाहता हूं
आफताब ने ये भी बताया कि उसने कैसे श्रद्धा के शव के टुकड़े करके ठिकाने लगाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नार्को के दौरान नशे में आफताब ने जो भी बताया जांचकर्ताओं ने उसमें से कई की पुष्टि की है।
एक पुलिस सूत्र ने कहा कि जब डॉक्टर्स ने आफताब से पूछा कि उसने श्रद्धा का सिर कहां छिपाया था, तो वो उस जगह के बारे में नहीं बता पाया। उसे ठीक से याद नहीं था कि उसने सिर कहां छिपाया था। रोहिणी के आंबेडकर अस्पताल में कल गुरुवार को आफताब का नार्को टेस्ट दो घंटे तक चला। इस दौरान ऑपरेशन थियेटर में दो डॉक्टर्स, एक मनोवैज्ञानिक और दो फोटो एक्सपर्ट सहित 5 लोग मौजूद थे।
नार्को के दौरान कई बार बेहोश हुआ आफताब
सूत्रों के अनुसार, नार्को टेस्ट के दौरान आफताब कई बार बेहोश हो गया। एक्सपर्ट्स के अनुसार, नार्को जांच में सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम एमिटल जैसी दवा दी जाती है, जो व्यक्ति को एनेस्थीसिया के असर के विभिन्न चरणों तक लेकर जाती है। इन्हीं दवाओं के प्रभाव से आफताब बेहोश हुआ। बेहोश होने पर उसे टैप करके जगाना पड़ा। परीक्षण के बाद आरोपी को जेल लौटने से पहले दो घंटे के लिए निगरानी में रखा गया था।
क्या-क्या पूछे सवाल?
सूत्र ने खुलासा किया कि आफताब से इस मामले से जुड़े 20-25 सवाल पूछे गए थे। इनमें यह शामिल था कि क्या वह पूरी तरह से अपराध में शामिल था। उसने श्रद्धा की हत्या कैसे की। उसने उसका मोबाइल फोन और कपड़े कहां फेंके और उसने शरीर के विभिन्न अंगों को कहां फेंका था।
सूत्रों ने कहा कि आफताब के जवाब पुलिस और पॉलीग्राफ टेस्ट में किए गए खुलासे से मेल खाते हैं। आफताब ने जांचकर्ताओं को बताया था कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी। उसने कहा कि उसने उसके शरीर को आरी और चाकू से टुकड़ों में काट दिया और टुकड़ों को जंगल में फेंक दिया।
क्या थी दोनों के झगड़े की वजह?
सूत्रों के मुताबिक, जब आफताब से पूछा गया कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर का सिर कहां फेंका? तो उसने जवाब दिया कि इस बारे में उसने पुलिस को पहले ही बता दिया था। उसने खुलासा किया कि उसने श्रद्धा के कपड़े, उसका फोन और उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों में से एक को फेंक दिया था। उन दोनों के बीच लड़ाई के पीछे की मुख्य वजह खराब रिश्ते और घरेलू खर्चे थी।
तिहाड़ जेल के एक अधिकारी के अनुसार, एफएसएल की चार सदस्यीय टीम और जांच अधिकारी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जेल नंबर 4 का दौरा करेंगे। अधिकारी ने कहा, “जेल में यह व्यवस्था अदालत के आदेश के अनुसार और परिवहन के दौरान आफताब को खतरे के मद्देनजर है।”
पुलिस सूत्रों ने कहा कि नार्को टेस्ट के नतीजों के आधार पर पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़े और अन्य सबूतों के लिए दिल्ली और गुड़गांव में नए सिरे से तलाशी शुरू कर सकती है।
Shraddha Murder Case, Shraddha Murder Case latest news, Shraddha Murder Case news,
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा