कटिहार। बिहार के कटिहार जिले से गैंगवार की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले के मोहना चांदपुर निवासी कुख्यात मोहना ठाकुर और उसके गिरोह ने बखिया दियारा में कुख्यात पिक्कू यादव और उसके गिरोह से जुड़े पांच अपराधियों की हत्या कर दी है।
यह भी पढ़ें
बिहार की पंचायत का अजीब फैसला, रेप के आरोपी को उठक-बैठक कराकर छोड़ा
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर को नोटिस, दिल्ली पुलिस ने की थी अपील
बखिया कटिहार जिले का दियारा है। दोनों गिरोह भागलपुर जिले के पीरपैंती से सटे बाखरपुर, कटिहार के बरारी समेत झारखंड के साहेबगंज से सटे दियारा क्षेत्रों में सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि गोलीबारी अभी भी जारी है। बताते चलें कि चांदपुर में मोहना ठाकुर का वर्चस्व है। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गैंगवार की घटना होती रहती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मई में जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र के सेमापुर काबर पथ पर टिकटिकी पाड़ा के समीप अज्ञात अपराधियों ने मोहना ठाकुर के ट्रैक्टर चालक पिका यादव की हत्या कर दी थी। पिका रात के समय सेमापुर मक्का गोला में मक्का अनलोड कर वापस मोहनाडीह गांव लौट रहा था।
तभी टिकटिकी पाड़ा के समीप कनपटी में गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से चार दिन पूर्व बदमाशों ने मोहना ठाकुर के भांजा गुलशन को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया था।
Gang war in Katihar, Gang war in Katihar today, Gang war in Katihar bihar,