Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़: खदान में दबने से सात मजदूरों की मौत, मृतकों में छह महिलाएं

Published

on

Seven laborers died in mine Chhattisgarh

Loading

जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर से बड़े हादसे की खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नगरनार थाना के अंतर्गत मालगांव में मुरम खदान में दबने से सात मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों में छह महिलाएं और एक पुरुष है।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ पिछले साढ़े तीन सालों में नक्सली उन्मूलन को लेकर लगातार काम कर रहा : ताम्रध्वज साहू

इन आसान उपायों को करने से पल भर में दूर हो जाएगी आपकी थकान, शरीर में बनी रहेगी एनर्जी

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव में जुट गई है। घटनास्‍थल पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।

सात ग्रामीणों की हुई मौत

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को नगरनार थाना क्षेत्र के मालगांव में कुछ ग्रामीणों के द्वारा छुईखड़ान में छुई निकलने का काम कर रहे थे कि अचानक ऊपर का छुई भसकने से अचानक मजदूरों के ऊपर आ गिरा, जिसके बाद वहा शोर शराबा शुरू हो गया।

वहीं घटना की जानकारी नगरनार पुलिस के साथ ही आला अधिकारियों को दिया गया, जिसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया, जहां सात ग्रामीणों की मौत हो गई। इसके अलावा कुछ लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों से अन्य मजदूरों की जानकारी मांगी गई है। वहीं अंदर कितने और मजदूर दबे हुए है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया है।

Chhattisgarh news, Seven laborers died in mine in Chhattisgarh, Chhattisgarh latest news,

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस, डर से घरों के बहार निकले लोग

Published

on

Loading

बस्तर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया है। ये झटके सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और जगदलपुर सहित कई जगहों पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलूगु में बताया जा रहा है। लगभग 7 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। इसके डर से लोग घरों से बाहर निकल आए।

तेलंगाना रहा मुख्य केंद्र

तेलंगाना में बुधवार सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि इसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

 

 

Continue Reading

Trending