FIFA World Cup 2022
फीफा वर्ल्ड कप: राउंड ऑफ 16 में आज दो मैच, अर्जेंटीना से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया
दोहा। कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का रोमांच अपने चरम पर है। आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो रही है। राउंड ऑफ 16 में आज दो मैच खेले जाएंगे। यहां से किसी भी टीम के पास बस एक मौका होगा। हारने पर टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
Lionel Messi ने की माराडोना की बराबरी, विश्व कप में अब तक किए आठ गोल
सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कानपुर कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर
आज से पेनल्टी शूटआउट की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फुल टाइम पर ड्रॉ रहने पर 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। इसमें भी मैच ड्रॉ रहने पर पेनल्टी शूटआउट में मैच के नतीजे आएंगे।
आज के पहले राउंड ऑफ-16 मैच में नीदरलैंड का सामना यूएसए से है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और लियोनल मेसी की अर्जेंटीना के बीच है। यह मैच भारतीय समयानुसार देर रात साढ़े 12 बजे (चार दिसंबर) से खेला जाएगा।
नीदरलैंड का मुकाबला यूएसए से
नीदरलैंड की टीम अमेरिका की कड़ी चुनौती का सामना करेगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दोस्ताना मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है और अब पहली बार विश्व कप में भिड़ेंगे। आंकड़ों में नीदरलैंड की टीम अमेरिका से आगे है लेकिन वह उसे हल्के में नहीं लेगी।
वहीं, आज के दूसरे राउंड ऑफ-16 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना से है। फीफा विश्वकप के ग्रुप चरण में मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस के अलावा अर्जेंटीना, जर्मनी, स्पेन, बेल्जियम और डेनमार्क जैसी धुरंधर टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं।
इनमें से जर्मनी, बेल्जियम और डेनमार्क तो ग्रुप चरण में ही बाहर हो गईं। अपने पहले ही मैच में सऊदी अरब से 1-2 से हारने वाली अर्जेंटीना की टीम अंतिम 16 में अहमद बिन अली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। डेनमार्क को हराकर नॉकआउट में पहुंची ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। वह अर्जेंटीना को हराकर दूसरा उलटफेर कर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंचना चाहेगी।
FIFA World Cup, FIFA World Cup 2022, FIFA World Cup in Qutar, FIFA World Cup latest news,
FIFA World Cup 2022
पूरा हुआ मेसी का सपना, अर्जेंटीना बनीं फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन
लुसैल। अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी माराडोना ने जब 1986 में आखिरी बार टीम को विश्व विजेता बनाया था, तब एक बच्चे ने यही सपना अपने देश के लिए देखा था। वह थे लियोनेल मेसी। चार विश्व कप से ट्राफी की तलाश में जुटे मेसी ने 2014 में टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया, पर वह जीत नहीं दिला सके, लेकिन इस बार उनका ये सपना सच हो गया और अर्जेंटीना 36 साल विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो गया।
यह भी पढ़ें
FIFA 2022: मोरक्को को हराकर फाइनल में पहुंचा फ्रांस, अर्जेंटीना से होगा मुकाबला
दिल की बीमारियों को दूर रखेंगे ये 7 उपाय
अर्जेंटीना फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन बन गई है। अर्जेंटीना ने पूर्व चैंपियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत लिया। मेसी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सात गोल मारे।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म था कि इस बार यूरोपियन दबदबा टूटेगा या नहीं। पिछले 16 सालों से यूरोपीय देशों ने फीफा विश्व कप पर अपना एकाधिकार जमा रखा था। 2002 में अंतिम बार यूरोप से बाहर दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील विश्व चैंपियन बना था और 2006 विश्व कप तक चैंपियन रहा था। 2006 से लेकर 2022 तक यूरोपीय देश ही फीफा विश्व कप चैंपियन रही।
फ्रांस को हराने के साथ ही अर्जेंटीना ने 2018 की हार का बदला ले लिया। 2018 फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
दक्षिण अमेरिका से ब्राजील, अर्जेंटीना, उरुग्वे बने हैं विजेता
सर्वाधिक पांच बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) के विश्व चैंपियन ब्राजील और इस विश्व कप से पहले दो बार खिताब जीतने वाले अर्जेंटीना (1978, 1986) इस बार भी जीतने के प्रबल दावेदारों में थी।
Argentina became champion, Argentina became champion in fifa 2022, Argentina became champion news,
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, हुए गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
अगर मैं संसद की खुदाई करूं और कुछ मिल जाए, तो क्या वह मेरी हो जाएगी: असदुद्दीन ओवैसी
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ईरान की महिला गायिका परस्तू अहमदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना हिजाब पहने कर रही थी इवेंट
-
मनोरंजन3 days ago
राज कपूर की 100वीं जयंती पर , सितारों का जमावड़ा
-
प्रादेशिक3 days ago
हरियाणा में सड़क हादसे में घायल लोगों को अब मिलेगा डेढ़ लाख रु तक का मुफ्त इलाज