बिजनेस
एशिया के सबसे बड़े दानदाताओं में गौतम अदाणी व शिव नादर, जानें पूरी लिस्ट
![Gautam Adani and Shiv Nadar](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2022/12/Gautam-Adani-and-Shiv-Nadar.jpg)
नई दिल्ली। फोर्ब्स एशिया की परोपकारी व्यक्तियों की लिस्ट हीरोज ऑफ फिलानथ्रॉपी (Forbes Asia’s Heroes of Philanthropy) आज मंगलवार को जारी कर दी गई। इस लिस्ट के 16 वें संस्करण में भारतीय अरबपति कारोबारियों – गौतम अदाणी, शिव नादर के साथ अशोक सूता का नाम शामिल किया गया है। इसके साथ ही मलेशिया – इंडियन अरबपति कारोबारी ब्रह्मल वासुदेवन और उनकी वकील पत्नी शांति कंडिया को भी जगह दी गई है।
फोर्ब्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि इस ‘अनरैंक सूची’ में उन लोगों को जगह दी गई है, जिन्होंने एशिया- प्रशांत क्षेत्र में परोपकारी कार्यों के लिए निजी तौर पर प्रतिबद्धता दिखाई है।
यह भी पढ़ें
सर्विस सेक्टर की ग्रोथ तीन महीने के उच्च स्तर पर, नवंबर में PMI 56.4
नाइजीरिया: बंदूकधारियों ने मस्जिद में की अंधाधुंध फायरिंग, 12 नमाजियों की मौत
इन अरबपतियों ने दान किए करोड़ों रुपये
फोर्ब्स की ओर से बताया गया कि अदाणी ने इस साल अपने 60वें जन्मदिन पर जून में 60,000 करोड़ रुपये (7.7 बिलियन डॉलर) दान किए हैं। उनकी ओर से दान की गई ये राशि उन्हें भारत का सबसे परोपकारी व्यक्ति बनाती है। अदाणी की ओर से राशि अदाणी फाउंडेशन को दान की गई है, जिसकी स्थापना 1996 में की गई थी। इस राशि का उपयोग हेल्थकेयर, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट में किया जाएगा।
एचसीएल के संस्थापक शिव नादर का नाम भी भारत के सबसे परोपकारी लोगों में शामिल किया गया है, जिन्होंने बीते कुछ दशकों में अपनी संपत्ति से एक बिलियन डॉलर का दान शिव नादर फाउंडेशन के माध्यम से किया है। इस साल उन्होंने 1,160 करोड़ रुपये (142 मिलियन डॉलर) दान किए हैं।
दिग्गज टेक कारोबारी अशोक सूता ने इस साल 600 करोड़ (75 मिलियन डॉलर) मेडिकल रिसर्च के लिए अपनी फाउंडेशन को दान किए हैं।इसके अलावा मलेशिया – इंडियन अरबपति कारोबारी ब्रह्मल वासुदेवन और उनकी वकील पत्नी शांति कंडिया ने 93 करोड़ रुपये (11 मिलियन डॉलर) इस साल दान किए हैं।
Gautam Adani and Shiv Nadar, Gautam Adani and Shiv Nadar in Forbes, Gautam Adani and Shiv Nadar biggest donors of Asia,
बिजनेस
जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के साथ हुआ मर्जर
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/jio-same-1739512708.webp)
मुंबई। वायकॉम18 का जियो सिनेमा और स्टार इंडिया का डिज्नी+हॉटस्टार आज से जियोहॉटस्टार बन चुका है। वायकॉम18 और स्टार इंडिया के सफल मर्जर के बाद 14 फरवरी, 2025 से दोनों कंपनियों का नया जॉइंट वेंचर लाइव हो गया है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, करीब 3 लाख घंटे के एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग और 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ जियोहॉटस्टार अलग-अलग ऑडिएंस की जरूरतों के हिसाब से शानदार मेंबरशिप प्लान्स लेकर आया है। जियोहॉटस्टार के मेंबरशिप प्लान्स की शुरुआती कीमत 149 रुपये है।
बयान में कहा गया है कि जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपने मौजूदा प्लान (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में एक्टिव कर पाएंगे। इसके साथ ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और बीसीसीआई, आईसीसी और राज्य संघों के कार्यक्रमों के साथ अन्य क्रिक्रेट प्रतियोगिताएं, प्रीमियर लीग, विंबलडन समेत अन्य खेल आयोजन प्रो कबड्डी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं का भी प्रसारण किया जाएगा। जियोहॉटस्टार के सीईओ (खेल) संजोग गुप्ता ने कहा, ”भारत में खेल सिर्फ खेल मात्र नहीं है, ये जुनून, अभिमान और साझा अनुभव है जो करोड़ों लोगों को एकजुट करता है। जियोहॉटस्टार फैंस के लिए इनकी लाइव स्ट्रीमिंग के साथ क्रांति ला रहा है, जिसमें बेस्ट टेक्नोलॉजी, रीच और इनोवेशन का संयोजन किया गया है।
जियो हॉटस्टार 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन भारतीयों के लिए तैयार किए गए व्यापक और विविध कंटेंट स्लेट के साथ मनोरंजन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले टीवी प्रोग्राम, रियलिटी एंटरटेनमेंट से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों, एनीमे और अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर तक, जियो हॉटस्टार दर्शकों के लिए नए कंटेंट पेश करेगा।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
मुख्य समाचार3 days ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल
-
नेशनल2 days ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
नेशनल3 days ago
रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई की अपील खारिज
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी दो दिनों की अमेरिका यात्रा पर, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल2 days ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश