लखनऊ। सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने आज शुक्रवार को लखनऊ के 12 थानों की पुलिस गोमतीनगर स्थित सहारा शहर पहुंची, हालांकि वे अपने घर पर नहीं मिले। पुलिस अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अलग अलग दबिश देगी।
यह भी पढ़ें
छलका श्रद्धा के पिता का दर्द- पुलिस ने कार्रवाई की होती तो बेटी जिंदा होती
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में लखनऊ आया देशभर में अव्वल
बताया जा रहा है कि मामला सहारा बैंकिंग में निवेश से जुड़ा है। बिहार में सहारा बैंकिंग के एक निवेशक ने सुब्रत रॉय के खिलाफ नालंदा कंज्यूमर कोर्ट में केस दाखिल किया गया था। इस मामले में रॉय को कई बार समन जारी किया गया था लेकिन वह पेशी पर नहीं पहुंचे।
इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया। पुलिस ने बताया कि जिला उपभोक्ता फोरम नालंदा की तरफ से सुब्रत राय के खिलाफ NBW जारी किया गया था, जिसके तहत संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार NBW लेकर आई बिहार पुलिस ने सबसे पहले लखनऊ पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी के लिए सहारा शहर में दबिश दी। पुलिस को आशंका थी कि सुब्रत राय सहारा शहर में छिपे हैं। बता दें कि इससे पहले अप्रैल में सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने के लिए मप्र पुलिस की टीम भी यूपी आई थी। मप्र के दतिया में रॉय के खिलाफ 14 केस दर्ज हैं।
Police arrived to arrest Subrata Roy, Subrata Roy sahara, Subrata Roy latest news,