मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दायर भ्रष्टाचार के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक ने आठ दिसंबर को याचिका सुरक्षित रखने के बाद आज फैसला सुनाया। देशमुख एक साल से अधिक की न्यायिक हिरासत के बाद अब जेल से रिहा होंगे।
यह भी पढ़ें
छलका श्रद्धा के पिता का दर्द- पुलिस ने कार्रवाई की होती तो बेटी जिंदा होती
जीवन में सफल होना है तो आज ही बदलें सोने का तरीका, वर्ना हो जाएंगे कंगाल
बता दें कि देशमुख एक ही आरोप से उत्पन्न दो जांचों में उलझे हुए हैं – एक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा भ्रष्टाचार के अपराध के लिए और दूसरा प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के लिए।
हालांकि देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने 4 अक्तूबर को जमानत दे दी थी लेकिन सीबीआई वाले मामले में, विशेष अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था और उसी को देशमुख ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।
देशमुख के वकील ने दिए ये तर्क
वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी और देशमुख की ओर से पेश अधिवक्ता अनिकेत निकम ने तर्क दिया कि चूंकि दोनों मामले जुड़े हुए हैं और देशमुख को ईडी वाले मामले में जमानत दे दी गई थी, इसलिए उन्हें सीबीआई मामले में भी जमानत दी जानी चाहिए। चौधरी ने तर्क दिया कि देशमुख ने कथित रूप से एक अपराध करने के लिए एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत किया है, जो कि 7 साल तक के कारावास की सजा थी।
Anil Deshmukh will be released from jail, Bombay HC granted bail to Anil Deshmukh, Anil Deshmukh latest news, Anil Deshmukh news,