पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में शराब से हुई मौत के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। छपरा में जहरीली शराब से मौत के सवाल पर बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
बिहार: फिर खुली शराबबंदी की पोल, जहरीली शराब पीने से सात की मौत
अफगानिस्तानी सेना के जवानों ने पाक क्षेत्र में जमकर की गोलीबारी, छह की मौत
इसपर नीतीश कुमार बेहद नाराज हो गए और चिल्लाकर कहने लगे- ‘तुम (BJP) लोग गंदा काम कर रहे हो। सबको भगाओ यहां से। अब तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तुम लोग शराबी हो गए हो। अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा। तुम लोग पूरे बिहार में गंदा काम कर रहे हो।
पहले क्या बोलते थे, अगर नहीं संभले तो काफी बुरा हो जाएगा। तुम लोग शराब के पक्ष में हो गए। जो लोग गंदा शराब पीकर मर रहे हैं उनके पक्ष में हो गए हो। मैं तो कुछ नहीं बोलता था, अब मैं और अभियान चलाऊंगा।’ नीतीश कुमार ने आगे कहा कि तुम लोग गिर गए हो, कितना इज्जत दिया तुम लोगों को, लेकिन तुम क्या कर रहे हो, तुम लोग अपने आप को बर्बाद कर रहे हो। शोर शराबे के बीच सीएम नीतीश कुमार बेहद आक्रामक दिखे। तुम लोगों ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिए थे और आज शराब पीने वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हो।
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने को कहा। माफी मांगने की बात सुन मुख्यमंत्री फिर से जोर-जोर से बोलने लगे। इस दौरान बीजेपी विधायक जय श्री राम की नारेबाजी करते रहे। बीजेपी विधायक ‘कुढ़नी तो झांकी है, पूरा बिहार बाकी है’, की भी नारेबाजी कर रहे थे।
नीतीश कुमार ने सदन के सदस्यों को धमकाते हुए बर्बाद करने की धमकी दी। उन्होंने कहा जब शराबबंदी कानून लाया जा रहा था, तब सभी इसके पक्ष में थे। उन्होंने सदन में सवाल पूछते हुए कहा कि जब शराबबंदी कानून लाया जा रहा था, तब पक्ष में थे या नहीं, जवाब दो। उन्होंने सदन के भीतर सब को भगाने की बात कही।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के भीतर बेहद गुस्से में नजर आए, उन्होंने सदन के सदस्यों को भगाने की बात कही। उन्होंने सभापति की तरफ इशारा करते हुए कहा ‘भगाओ सबको’। बीजेपी विधायकों के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Nitish Kumar got angry in assembly, Nitish Kumar got angry in assembly today, Nitish Kumar got angry in assembly latest news, Nitish Kumar got angry in assembly news,