नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की टिप्पणी का करारा जवाब दिया है और बयान को असभ्य बताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान विदेश मंत्री का बयान असभ्य है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक निचले स्तर का बयान है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 में इस दिन को भूल गए हैं, जो जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था।
पाकिस्तान को लताड़ा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो ओसामा बिन लादेन को एक ‘शहीद’ के रूप में दर्शाता करता है। इसके साथ ही लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण देता है। कोई अन्य देश संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित 126 आतंकवादी और 27 आतंकवादी संस्थाओं के होने का दावा नहीं कर सकता है।
भारत ने पाकिस्तान को दी नसीहत
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक विदेश मंत्री ने यूएनएससी में मुंबई की एक नर्स अंजलि कुलथे की बात को गंभीरतापूर्वक सुना होता, जिसने पाक आतंकवादी अजमल कसाब की गोलियों से 20 गर्भवती महिलाओं की जान बचाई थी। भारत ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री स्पष्ट रूप से पाक की भूमिका को स्वच्छ बताना चाहते हैं।
मानसिकता बदलने की जरूरत
भारत ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की हताशा उनके अपने देश में आतंकवादी ग्रूप्स के मास्टरमाइंडों की ओर निर्देशित होगी, जिन्होंने आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा बना लिया है। पाक को नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने या इनसे दूरी बनाने की जरूरत है।
Bhutto comment on pm, Bhutto comment on pm latest news, Bhutto comment,