गाजियाबाद। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने रात आठ बजे के बाद बसों के संचालन न करने का फैसला वापस ले लिया है। अब से 24 घंटे चलाई जाएंगी। हालांकि कोहरे में कम दृश्यता होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगा, जिससे कि हादसा न हो।
यह भी पढ़ें
यूपी में 5 हजार एकड़ में बनेगी नॉलेज स्मार्ट सिटी, टीम योगी ने साइन किया MoU
दिल की बीमारियों को दूर रखेंगे ये 7 उपाय
पहले की तरह बसों का संचालन शुरू
UPSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि आज बुधवार को मुख्यालय की तरफ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर 24 घंटे बसों का संचालन करने के लिए कहा गया है। ऐसे में अब दोबारा पहले की तरह ही संचालन शुरू कर दिया गया है। रात आठ बजे के बाद बसों में पर्याप्त यात्री होने के बाद ही बसें चलेंगी।
कम दृश्यता होने पर रोकी जाएंगी
एके सिंह ने बताया मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि सड़क हादसे न हों ऐसे में घना कोहरा होने पर बसों को सुरक्षित स्थान- टोल प्लाजा, होटल, ढाबा, पुलिस चौकी, बस डिपो पर रोक दिया जाए जिससे यात्री सुरक्षित रहें।
बता दें यूपीएसआरटीसी मुख्यालय की ओर से कल मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर कोहरे के कारण हो रहे हादसों को रोकने के लिए रात आठ बजे से बसों का संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया था। मंगलवार रात आठ बजे बसों का संचालन बंद होने से कौशांबी आनंद विहार, कश्मीरी गेट समेत अन्य डिपो पर हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ा था।
डिपो पर पहुंचे यात्रियों को बस न मिलने पर ठंड में ठिठुरना और भटकना पड़ा था। आदेश का पालन करते हुए रात आठ बजे के बाद विभिन्न रुट पर सुरक्षित स्थानों पर बसों को रोक दिया गया था इससे भी यात्रियों को परेशानी हुई थी।
UPSRTC buses, UPSRTC buses will run 24 hours, UPSRTC buses run 24 hours, UPSRTC buses news,