लाइफ स्टाइल
पहली डेट है बहुत महत्त्वपूर्ण, इन Dating Tips से आपको मिलेगी काफी मदद
नई दिल्ली। वह चाहे लड़का हो या लड़की, पहली डेट बहुत महत्त्वपूर्ण होती है। कभी तो यही पहली डेट रोमांस में बदल जाती है तो कभी ब्रेकअप का कारण। ऐसे में पहली डेट पर कुछ सावधानियां रखनी बेहद जरूरी हैं।
यह भी पढ़ें
शोध : जवानी बरकरार रखने के लिए हर दिन करें 04 से 05 बार व्यायाम
हीरो, एवन, पाहवा और वैप ग्रुप यूपी में करेंगे तीन हजार करोड़ रु का निवेश
आपकी पहली डेट ट्रिकी न हो, इसके लिए हम यहां कुछ सावधानियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे घबराहट में आप कुछ ऐसा न कर बैठें जिससे आपकी पहली डेट कॉमेडी या ट्रैजिडी की कैटेगरी में पहुंच जाए।
फोटो से अलग दिखने पर कोई कमेंट नहीं
पहली बार किसी से मिलने जा रहे हैं, तो यह न कहें, ‘तुम सचमुच अलग लग रहे/रही हो। क्या डेटिंग साइट पर की आपकी फोटो फोटोशॉप्ड है? इस बात का सीधा मतलब है कि आप जो देख रहे हैं, वह आपको पसंद नहीं है। इस बात को कहने का आपका दूसरा तरीका भी हो सकता है। लुक्स पर कमेंट करने के बजाय ड्रेस या एक्सेसरीज की तारीफ की जा सकती है।
डाइट पर कोई टिप्पणी नहीं
यह न कहें, ओह माई गॉड, आर यू वेजिटेरियन/नॉन वेजिटेरियन। यहां आपको बता दें कि किसी का खानपान उसका निजी चुनाव होता है, इसलिए इस तरह के कमेंट देने से बचें।
जैसे अगर आप वेजिटेरियन हैं, तो यह आपकी च्वॉइस है, ठीक वैसे ही नॉन-वेजिटेरियन होना सामने वाले की भी च्वॉइस हो सकती है। इसलिए शुरुआत में ही इस तरह की बातें करेंगे, तो रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाएगा।
ड्रिंक पर न करें सवाल
यह भी न, क्या आप ड्रिंक करते/करती हैं? इस सवाल से आप पूछना क्या चाह रहे हैं? इस तरह की खोजबीन करने के लिए आपको फर्स्ट डेट को चुनना ही नहीं चाहिए था। इस सवाल के जवाब से आप सामने वाले को क्या सच में चुन पाएंगे?
बार-बार फोन देखना
बातचीत के बीच यह न कहें, हे सुनो, तुमने ये शानदार पोस्ट्स देखें? या बातचीत के दौरान बार-बार फोन देखना और फोन को ऊपर से नीचे तक स्क्रॉलिंग करते हुए बातों को सुनना। सामने वाले को यह समझते देर नहीं लगेगी कि आपका इंट्रेस्ट उसके बजाय अपने फोन में है।
ड्रेस पर न दें कमेंट
कभी यह न कहें, ओह आपने यह क्या पहना है? ऐसा कहने का यही मतलब है कि आप किताब को कवर से जज कर रहे हैं। इस तरह की बातें आपकी पहली डेट को लास्ट बना सकती हैं। ड्रेस पर कमेंट करने से लगेगा कि आप उसकी पर्सनैलिटी और हुनर को नहीं, बल्कि सामने वाले को उसके कपड़ों से जज कर रहे हैं। ऐसी गलती कभी न करें।
किस पार्टी के हो?
यह न पूछें, ‘तुम किस पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट करते हो? ध्यान रखें, डेट पर जाने से पहले दिमाग से राजनीति की बातें निकाल दें क्योंकि आप फर्स्ट डेट पर हैं किसी पार्टी के नेता या अध्यक्ष का चुनाव करने या किसी पार्टी के दौरे पर नहीं।
First date is very important, First date importance, First date, First date tips, First date important tips,
फैशन
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
नई दिल्ली। वर्तमान समय की अनियमित दिनचर्या, जंक फूड्स और केमिकलयुक्त कॉस्मेटिक्स के बढ़ते इस्तेमाल के चलते आजकल लोगों के बाल समय से पहले सफेद होने के साथ झड़ भी रहे हैं और पतले भी हो रहे हैं।
तमाम लोग अपने बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए तमाम जतन करते नजर आते हैं। क्या आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं और कई प्रयोग करने के बावजूद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल रहा, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन आसान से उपाय अपनाकर आप भी अपने बाल बेहतर कर सकते हैं।
जानिए क्या हैं यह आसान उपाय
– केमिकल बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें और प्राकृतिक रूप से बालों की सफाई वाली चीज़ों का इस्तेमाल करें।
– हीट स्टाइलिंग या ऐसे ही अन्य उपाय जो आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, उनसे दूरी बना लें।
– अपने बालों में आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करें इनका रिजल्ट जल्द नजर आता है और लंबे समय तक बना रहता है।
– रोजाना योगाभ्यास करने से भी बालों की ग्रोथ होती है और उनकी क्वॉलिटी भी सुधरती है।
– एशेंसियल ऑयल्स से सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की अच्छे से मालिश करें।
– स्ट्रेस से दूर रहें, खुश रहें। जो ना केवल आपके बालों बल्कि पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
– गुरुत्वाकर्षण बल के कारण हमेशा रक्त का संचार सिर से पैरों की तरफ ज्यादा होता है। अपने सिर में ब्लड का सर्कुलेशन तेज करने के लिए पैरों को ऊपर और सिर को नीचे करके उल्टे होने का भी योगाभ्यास करें।
– प्राकृतिक दिनचर्या का पालन करें और स्वस्थ रहें।
डिसक्लेमर: उपरोक्त जानकारी के पूर्ण सत्य होने का हमारा दावा नहीं है। अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई