नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने खुद को राजनीतिक विरोधियों द्वारा ‘पप्पू’ कहे जाने पर कहा कि उन्हें ‘पप्पू’ कहलाने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ये विरोधियों के प्रचार अभियान का हिस्सा है। भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के हिस्से का यह वीडियो अपलोड है।
दादी को कहा जाता था गूंगी गुड़िया
राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि कोई ‘पप्पू’ कह दे तो दिल पर लगा होगा। इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं, ये प्रचार अभियान है। वो जो बोल रहा है, उसके अंदर डर है। उसकी जिंदगी में कुछ नहीं हो रहा है। मेरी दादी इंदिरा गांधी को भी ‘गूंगी गुड़िया’ कहा जाता था, लेकिन आज उन्हें ‘आयरन लेडी’ के नाम से जाना जाता है। ये ही लोग 24 घंटे मुझ पर हमला करते हैं।
मुझे परवाह नहीं
राहुल ने आगे कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है। आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं। मुझे इसे दिल पर लेने की जरूरत नहीं है। इंदिरा गांधी के लिए राहुल ने कहा वह मेरे जीवन का प्यार थी। मेरी दूसरी मां।
राहुल से पूछा गया कि क्या आप चाहेंगे कि कोई महिला इंदिरा गांधी के गुणों के साथ आपके जीवन में हो? इस पर उन्होंने कहा, ‘यह एक दिलचस्प सवाल है। मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्छा है।’
3 जनवरी को फिर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी। यात्रा अभी ब्रेक पर है। 3 जनवरी को यात्रा फिर दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी। जम्मू-कश्मीर में इस यात्रा में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी।
Rahul Gandhi, Rahul Gandhi latest news, Rahul Gandhi bharat jodo yatra, Rahul Gandhi news,