जुर्म
दिल्ली: मृतका के साथ थी एक और लड़की, एक्सीडेंट के बाद भाग गई
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला इलाके में हुई कार दुर्घटना को लेकर नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में मृतका के साथ के एक अन्य लड़की दिखाई दे रही है जो स्कूटी पर सवार थी।
हादसे के वक्त वो मृतका के साथ थी। एक्सीडेंट में वह घायल हो गई और मौके से भाग गई, लेकिन मृतका का पैर कार में फंस गया था जिसके बाद उसे सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा गया। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि इसकी है।
कंझावला मामले में सामने आए घटना की रात के सीसीटीवी फुटेज में युवती के साथ एक और लड़की की मौजूदगी दिखाई दे रही है, जिसकी सुल्तानपुरी इलाके में एक कार द्वारा कुछ किलोमीटर तक घसीटने के बाद मौत हो गई थी।
बता दें कि युवती के साथ जो हुआ वह हादसा है या फिर किसी साजिश का नतीजा यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन इतना तय है कि आरोपितों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। हादसे के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। उनसे स्पष्ट है कि आरोपित करीब दो घंटे तक 11 किमी के दायरे में कार को दौड़ाते रहे। इसकी पुष्टि ग्रामीणों ने भी की है।
कटकर निकले युवती के अंग तलाशती रही टीम
घटना के दौरान युवती के शरीर के कई हिस्से कटकर निकल गए थे, लेकिन अभी तक युवती के बाडी पार्ट्स नहीं मिले हैं। इन्हें भी टीम ने घटना वाले मार्ग पर तलाशा, लेकिन वह नहीं मिल सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आरोपित सीधे जाने के बजाय इधर-उधर कार को दौड़ाते रहे।
एफएसएल में मैनेजमेंट डिविजन के हेड क्राइम सीन संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि साक्ष्यों को एकत्र किया गया है। पुलिस के साथ हमारी टीम लगातार संपर्क में हैं। एक-एक साक्ष्य की बारीकी से जांच की जा रही है। दो टीमें इसमें लगी हुई है। एक सप्ताह में पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
कहीं कार की सफाई तो नहीं की गई?
फोरेंसिक टीम को आरोपितों की कार के अंदर से कुछ भी नहीं मिला है। ऐसे में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि आरोपितों ने घटना के बाद कार की सफाई की हो। फोरेंसिक टीम के सूत्रों ने बताया कि कार के नीचे काफी गंदगी थी। ऐसे में इतना तो तय है कि पूरी कार की सफाई नहीं हुई है। यह हो सकता है कि कार के भीतर साक्ष्य को मिटाने की कोशिश आरोपितों ने की हो।
घटनाक्रम
1:40 के करीब कार ने सुल्तानपुरी में स्कूटी में टक्कर मारी
2:40 पर जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय ने कार को देखा
3:18 पर लाडपुर में दूधिया दीपक ने देखा
3:50 पर जौंती में यू-टर्न पर दीपक ने युवती का शव देखा
गांवों की सड़कों पर आरोपित लगाते रहे चक्कर
आरोपित शव को लेकर गांवों की सड़कों के चक्कर लगाते रहे। लाडपुर गांव के रहने वाले दीपक ने बताया कि वह दूध का काम करता है। तड़के सवा तीन बजे जब वह दुकान पर पहुंचा था तब उसने देखा कि कार के दोनों पहियों के बीच शव फंसा हुआ था। चालक कार को लेकर जौन्ती गांव की ओर भाग गया था। थोड़ी देर बाद वहां से फिर वापस उसी जगह लौट आया था। उसके बाद उसने पहले पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी थी।
यही नहीं स्कूटी से छह किलोमीटर तक उसने कार का पीछा भी किया, लेकिन कार की गति इतनी अधिक थी कि वह पकड़ नहीं सका। इसके बाद वह वापस लौट गए और अपनी कार लेकर फिर आरोपितों के पीछे गए। इस बीच रास्ते में जौन्ती गांव के पास स्थित यू टर्न पर उन्हें युवती का शव दिखाई दिया। दीपक का कहना है कि शायद कार के यूटर्न लेने के दौरान किसी तरह शव कार से निकला होगा।
Delhi Kanjhawala incident, Delhi Kanjhawala incident latest news, Delhi Kanjhawala incident news, Delhi Kanjhawala incident latest,
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज