जम्मू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर सांबा के विजयपुर से शुरु हुई। इस दौरान जम्मू के सतवारी में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो फिर से जम्मू-कश्मीर के प्रदेश का दर्जा बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश बनाकर जम्मू कश्मीर के लोगों का पूरा हक छीन लिया गया।
केंद्र सरकार पर हमलावर राहुल गांधी ने कहा देश को रोज़गार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु और मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं, देश के 2-3 बड़े उद्योगपति नहीं, इसलिए भारत में बेरोज़गारी फैल रही है। हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन 2-3 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है। पूरा कारोबार देश के कुछ उद्योगपति चला रहे हैं। नोटबंदी से काला धन नहीं मिट सका। नोटबंदी कर छोटे कारोबारियों को नुकसान पहुंचाया गया। छोटे कारोबारी ही रोजगार पैदा कर सकते है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गरीबों से उनकी जमीन छीनी जा रही है। कश्मीरी पंडितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने कश्मीरी पंडितों की बात को सही तरीके से नहीं सुना। वह भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा जम्मू कश्मीर को बाहर के लोग चला रहे हैं। प्रदेश के लोगों की आवाज को प्रशासन नहीं सुनता है। हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी जम्मू कश्मीर में है। पढ़ाई करने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। उनके पास सेना में भर्ती होने का विकल्प था लेकिन केंद्र की अग्निवीर योजना ने उनका सपना तोड़ दिया है।