अहमदाबाद। जी-20 के तहत गुजरात में आयोजित होने वाले बिजनेस-20 (बी-20) इंसेप्शन मीटिंग में भाग लेने के लिए देश-विदेश से डेलीगेट्स के पहुंचने के बाद 22 से 24 जनवरी तक चलने वाली अलग अलग बैठकों के तहत बी-20 की पहली बैठक आज गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुई।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, जी-20 के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत, टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन और अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रमुखों ने इस बैठक में भाग लिया। बी-20 की इस शुरूआती बैठक का विषय रेज़- RAISE तय किया गया है जिसका विस्तारित रूप है दायित्वपूर्ण, गतिशील, नवाचारी, सतत और समान अवसरों पर आधारित व्यापार।
जी -20 के लिए राज्य में करीब 600 से अधिक प्रतिनिधि आ रहे हैं, जिसमें उद्योग जगत से जुड़े लगभग 200 अंतरराष्ट्रीय और 400 भारतीय प्रतिनिधि शामिल हैं। जी-20 को पूरे भारत और गुजरात के लिए एक बड़ा मौका माना जा रहा है। गुजरात में जी 20 की करीब 15 सभाएं होनी है।
बैठक में उद्योगजगत की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श होगा जिसके आधार पर नीतिगत सिफारिशें तय की जाएंगी। गुजरात, भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान जिन 15 कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है उनमें ये बी-20 बैठक पहली है। 250 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित लगभग 600 व्यापार प्रमुख इस बैठक में भाग ले रहे हैं।
बैठक का उद्घाटन सत्र गुजरात में मौजूद अवसरों पर केन्द्रित रहेगा। उद्योग आयुक्त राहुल गुप्ता ने कहा है कि वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र ने मोटे अनाजों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है इसलिए बैठक के दौरान प्रतिनिधियों को गुजरात सरकार की ओर से ऐसे ही अनाजों से बने व्यंजन परोसे जाएंगे।