नेशनल
राहुल गांधी की सुरक्षा: खरगे ने शाह को लिखी चिट्ठी, व्यक्तिगत हस्तक्षेप की अपील
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगा है। शुक्रवार को यात्रा के कश्मीर में प्रवेश करने पर राहुल गांधी ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। इस दौरान वो यात्रा बीच में ही छोड़कर चले गए। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है।
इस चिट्ठी में खरगे ने कहा, “अगले 2 दिनों में यात्रा के लिए भारी भीड़ की उम्मीद है। 30 जनवरी को श्रीनगर में होने वाले समारोह में भी भीड़ हो सकती है। मैं आभारी रहूंगा यदि आप व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की सलाह दें।”
यात्रा में अव्यवस्था के आरोप
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने यात्रा में अव्यवस्था के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कल हजारों लोग यात्रा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन किसी तरह अव्यवस्था हो गई। ये कहा जा रहा है कि सुरंग के दूसरी ओर से लोग आए थे। ये निराधार है। यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को भी सुविधा दी जाए।
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
खन्नाबल में राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि हम आगे पैदल चलना चाहते थे, लेकिन जिन पुलिसकर्मियों को बाहरी सुरक्षा घेरा बनाए रखने के लिए रस्सियों को लेकर चलना था, दुर्भाग्यवश वह कहीं गायब हो गए। मेरे सुक्षाकर्मियों ने यात्रा आगे जारी न रखने की सलाह दी। यात्रा की सुरक्षा कि जिम्मेदारी प्रशासन की है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने खारिज किए आरोप
उधर, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा की खामी के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।
गृह विभाग के सहायक मुख्य सचिव आरके गोयल ने प्रदेश सरकार इस तरह के चुनौतीपूर्ण और विशेष कार्यक्रम के लिए सरकार सुरक्षा चिंताओं के प्रति काफी गंभीर है। यात्रा की सुरक्षा के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
नेशनल
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली। देश की राजधानी में दीपावली के बाद से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण खतरनाक हो गया है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल के चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
आतिशी सरकार ने जारी किया आदेश
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आतिशी सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (चार पहिया वाहन) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक राजधानी दिल्ली में बीएस-III मानकों या उससे नीचे के दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (एमजीवी) प्रतिबंध रहेगा।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया