Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत जोड़ो यात्रा संपन्न, राहुल गांधी ने कहा- इस यात्रा से मैंने बहुत कुछ सीखा

Published

on

Bharat Jodo Yatra concluded

Loading

श्रीनगर। भारत जोड़ो यात्रा के आज अंतिम दिन सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच संपन्न हुई। इससे पहले राहुल ने मौलाना आजाद रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में बर्फबारी के बीच तिरंगा फहराया।

जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में आशा की किरण देख रहे हैं लेकिन देश उनमें देख रहा है। यह साबित हो गया है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बीजेपी को छोड़कर एक नई सरकार चाहते हैं। सद्भाव और एक-दूसरे के साथ शांति और प्यार से रहना चाहते हैं। ऐसा माहौल बीजेपी नहीं दे सकती। राहुल ने कहा कि मैंने इस यात्रा से बहुत कुछ सीखा है और लोगों ने अपार समर्थन दिया है।

राहुल गांधी ने अपनी भारत यात्रा पूरी होने पर इस दौरान आई तकलीफों और कुछ अनुभवों को साझा किया। राहुल ने कहा कि शुरू में जितना उन्हें ये यात्रा आसान लगी थी उतनी आसान थी नहीं। राहुल ने बताया कि यात्रा शुरू करने के 5-7 दिन बाद ही उनकी घुटने की एक पुरानी चोट उभर आई। जिसके कारण उनका चलना मुश्किल हो गया। तब वो सोचने लगे थे कि क्या वो ये यात्रा पूरी कर पाएंगे।

राहुल ने बताया कि रास्ते में एक दिन मुझे काफी दर्द हो रहा था। मैं सोच रहा था कि 6-7 घंटे और चलने हैं। उस दिन मुझे लग रहा था कि आज मुश्किल है। तभी एक छोटी सी बच्ची दौड़ती हुई मेरे पास आई। उसने कहा कि मैंने तुम्हारे लिए कुछ लिखा है। तुम अभी मत पढ़ो, बाद में पढ़ना। फिर वह मुझे गले लगकर भाग गई।

उसने लिखा था मुझे दिख रहा है कि आपके घुटने में दर्द है। क्योंकि जब आप उस पैर पर वजन डालते हो तो तो आपके चेहरे पर दर्द है। मैं बताना चाहती हूं कि मैं आपके साथ चल नहीं सकती, लेकिन में आपके साथ चल रही हूं। उसी सेकंड मेरा दर्द कुछ दिन के लिए गायब हो गया।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर राहुल गांधी का अपना घर है। उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीन लिया वह वापस मिल जाएगा। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जनसभा में कहा कि यह बहुत ही सफल यात्रा रही है। राष्ट्र को इसकी आवश्यकता थी। जनसभा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन

Published

on

Loading

डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

 

Continue Reading

Trending