नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड ने परीक्षा (CBSE Board Exam) का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अब परीक्षा में केवल 15 दिनों का समय बच गया है। ऐसे में छात्रों को अपने रिवीजन की तरफ आगे बढ़ना चाहिए।
रिवीजन करने के लिए छात्र अलग-अलग स्ट्रेटेजी बना सकते हैं और साथ ही बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर
स्टेप 1- छात्र सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- उसके बाद दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर एकेडमिक वेबसाइट के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3- टैब पर क्लिक करने के बाद सैंपल क्वेश्चन पेपर के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- प्रश्न पत्र के लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी कक्षा और विषय के अनुसार सैंपल क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5- अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।