नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) जनवरी सेशन की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं। अब परीक्षार्थियों को पहले चरण के नतीजे और आंसर-की का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट आगामी सात फरवरी को घोषित कर दिया जाएगा।
एनटीए निदेशक विनीत जोशी ने कहा है कि परिणाम जारी करने में देरी नहीं होगी और यह 7 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नतीजे देख सकेंगे। नतीजे के पहले आसंर-की रिलीज की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी अपने उत्तर का अनुमान लगा सकें।
जनवरी सेशन के परिणाम घोषित होने के बाद जेईई मेंस के दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दूसरा सेशन अप्रैल में 06, 08, 10, 11 और 12 तारीख को आयोजित किया जाएगा। पहले सत्र की परीक्षा 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी 2023 को हुई थी।
इन भाषाओं में भी होगी परीक्षा
जेईई मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में भी किया जाएगा।
इस दिन से शुरू होंगे जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन
जेईई एडवांस परीक्षा 2023 का आयोजन 4 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी और 5 मई, 2023 तक चलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
रिजल्ट की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर, ‘JEE Mains Januray Sesseion 1 Result 2023’ लिंक एक्टिव हो जाएगा। अब यहां उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल्स एंटर करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। उम्मीदवार, रिजल्ट चेक करने साथ उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकेंगे।