झारखण्ड
झारखंड: एक साल से गायब युवती को पति ने दी थी दर्दनाक मौत, किया था प्रेम विवाह
गिरीडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के गावां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस की पड़ताल में एक साल से गायब एक विवाहिता के शव के अवशेष कल गुरुवार को अर्धनिर्मित मकान में खुदाई कर बरामद किए गए. मृतका गावां थाना इलाके की माल्डा निवासी अर्जुमंद बानू थी. शव के अवशेष को कब्जे में लेकर जांच को भेजा गया है. इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
प्राप्त समाचार के अनुसार माल्डा निवासी 30 वर्षीय मनीष कुमार बरनवाल अपनी पत्नी के रहस्यमय ढ़ंग से गायब हो जाने की लिखित शिकायत लेकर पचम्बा थाने पहुंचा. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा आवेदन पर कांड संख्या 09/22 दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.
दरअसल, मनीष कुमार बरनवाल ने अपने पड़ोस में रहने वाली दूसरी समुदाय की अर्जुमंद बानू से प्रेम विवाह किया था. इस मामले में विवाहिता के पिता ने गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया था. हालांकि बाद में 164 के कलमबयान में अर्जुमंद द्वारा अपनी मर्जी से प्रेम विवाह की बात स्वीकारने पर मनीष को बरी कर दिया गया था.
जिसके बाद मनीष और अर्जुमंद पचम्बा थाना इलाके में रह रहे थे. यहां उसे एक बेटी भी हुई थी. इसी बीच मनीष द्वारा तीन महीने से अर्जुमंद के गायब होने की तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था.
अनुसंधान के दौरान पुलिस को पति पर ही शक हुआ जिसके बाद पति मनीष कुमार बरनवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया. पूछताछ में मनीष टूट गया और उसने पुलिस के समक्ष हत्या कर शव को ज़मीन में गाड़ दिए जाने की बात स्वीकार कर ली.
मनीष बरनवाल द्वारा दी गयी जानकारी के बाद दंडाधिकारी के साथ पचम्बा और गावां थाना की पुलिस उसके बताए गए स्थान पर पहुंची और जेसीबी से खुदाई करवाकर शव के अवशेष को बरामद कर लिया.
शव के होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. शव का अवशेष जिस जगह से बरामद किया गया है वह अर्धनिर्मित मकान रंजीत साव का बताया जा रहा है.
इस बाबत खोरीमहुआ दंडाधिकारी अरुण कुमार खलको ने कहा कि एसडीएम के निर्देश पर अपनी देख रेख में स्थल की खुदाई कराया व शव के अवशेष को बरामद किया है. वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी ने पुलिस से मामले में दोषी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी है.
मौके पर पचंबा थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार सदलबल उपस्थित थे. पुलिस द्वारा मामले में हरेक बिंदुओ पर तफ्तीश की जा रही है.
झारखण्ड
जयराम महतो “टाइगर” ने लगाया विजयी तिलक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया
झारखंड। जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में आखिरकार कैंची चला ही दी. जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो को छोड़कर कोई दूसरा उम्मीदवार जीत तो नहीं दर्ज कर पाया, लेकिन इस पार्टी ने कई सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन का खेल खराब कर दिया.
चुनाव आयोक के आंकड़ों के मुताबिक, जयराम महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया. जयराम कुमार महतो को 94,496 तो वहीं, बेबी देवी को 83,551 वोट मिले. झारखंड की गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. 30 साल के जयराम महतो को ‘टाइगर’ के नाम से भी जाना जाता है. जयराम महतोने अपनी पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JKLM) के साथ चुनावी मैदान में कदम रखा था. डुमरी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन जयराम महतो ने सबको पीछे छोड़ दिया.
डुमरी सीट पर पिछले विधानसभा चुनावों के नतीजे
JMM के दिग्गज नेता जगरनाथ महतो के निधन के कारण 2023 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. जिसमें उनकी पत्नी बेबी देवी ने जेेएमएम की टिकट पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने आजसू की यशोदा देवी को 17,153 वोटों से हराया था.
झारखंड में 2005 में पहली बार चुनाव हुए थे. इस चुनाव में जगरनाथ महतो ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद हुए 2009, 2014 और 2019 के चुनावों में भी जगरनाथ महतो ने इस सीट से जीत हासिल की थी. इस सीट से वो लगातार चार बार विधायक चुने गए थे. जयराम महतो को उनके प्रशंसक ‘टाइगर’ नाम से बुलाते हैं. उनके पहले ‘जगरनाथ महतो’ को भी टाइगर उपनाम से जाना जाता था.
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर