Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

जेल में पति से 200 मीटर दूर है निखत अंसारी, रात भर बदलती रही करवटें  

Published

on

Nikhat Ansari is 200 meters away from her husband in jail

Loading

चित्रकूट। उप्र की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक चित्रकूट जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निखत अंसारी को मिलाने में नियमों के उल्लंघन के मामले में शासन प्रशासन सख्त है।

कार्यवाई के क्रम में जांच अधिकारी डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान लिए। रविवार सुबह नौ बजे चित्रकूट जिला जेल पहुंचे शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने अब्बास की बैरक और महिला बैरक में बंद उसकी पत्नी निखत के आसपास की सुरक्षा का जायजा लिया।

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुलाकाती रजिस्टर की जांच की। जांच में पता चला कि शुक्रवार को विधायक से मिलने उसकी पत्नी निखत बानो साढ़े दस बजे के बाद पहुंची थी। रविवार की सुबह जेल परिसर के बाहर और अंदर कार्यरत कर्मचारियों के हावभाव बदले रहे।

सभी बातचीत करने में झिझकते रहे। उन्होंने एक फरवरी से 10 फरवरी तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। रजिस्टर का रिकार्ड जांचा जा रहा है। इसमें अब्बास से मिलने आने वालों की सूची बन रही है। उनके मोबाइल नंबर से विधायक से उनका रिश्ता भी जाना जाएगा।

बताया गया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया कि विधायक की पत्नी दो बार ऑन रिकार्ड भी मिल चुकी है। सीसीटीवी फुटेज से उसके कई बार आने का पता चला है।

निलंबित जेल अधीक्षक और जेलर के लिए बयान

जेल डीआईजी ने जांच के दौरान निलंबित किए गए जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार के भी कमरे में बयान लिए। उनके सामने ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई। डीआईजी जेल का कहना है कि अभी जांच जारी है। इसकी जानकारी शासन को दी गई है।

रविवार को नहीं हो सकी विधायक की शिफ्टिंग

18 नंवबर 2022 को नैनी जेल से चित्रकूट लाए गए विधायक अब्बास अंसारी की अब चित्रकूट जेल से भी बदली होगी। डीआईजी जेल ने उनकी जेल बदलने की सिफारिश की है। संभावना थी कि रविवार को उन्हें दूसरी जेल भेजा जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। एक ही जेल में पति और पत्नी के होने पर शासन प्रशासन इनकी जेल बदलने पर मंथन कर रहा है।

किरायेदार पर कसा शिकंजा

अब्बास की मां और उसका करीब एक साल का बेटा अभी चित्रकूट में लिए गए किराये के कमरे में ही हैं। उन्होंने किसी से भी मिलने से इन्कार कर दिया है।

उधर, शहर के हाईवे किनारे स्थित जिस मकान में विधायक की पत्नी निखत व अन्य लोग रहते थे, उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी। मकान मालिक ने बताया कि उसने एक स्थानीय नेता के माध्यम से आठ हजार रुपये महीने पर अपना घर किराये पर दिया था।

उसे बताया गया था कि ये लोग ठेकेदार हैं और दूसरे जिले के रहने वाले हैं। साइट पर कभी-कभार आते हैं। ऐसे में यहां रुकने के लिए घर किराये पर लिया है। उसने किसी का आधार कार्ड नहीं लिया था। इनकी पुलिस से वेरीफिकेशन भी नहीं कराई थी। एक माह का किराया मिल चुका है। एक ही महीने के लिए ही किराये पर मकान लिया था।

आपको बता दें कि चित्रकूट जिले की रगौली कारागार में गैरकानूनी ढंग से विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने वाली पत्नी निखत अंसारी भी उसी जेल में बंद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल में पति और पत्नी को 200 से 300 मीटर की दूरी पर रखा है। अब जेल में वह मिल नहीं पा रहे हैं। इससे पहले निखत पति से मुलाकात करने के लिए आती थीं। निखत पिछले एक-डेढ़ माह से रोज विधायक अब्बास से कई घंटे तक जेलर के कमरे में मुलाकात किया करती थीं।

रात भर नहीं सो सकी निखत

जेल नियमों का उल्लंघन और कई अन्य गंभीर धाराओं में नामजद विधायक अब्बास की पत्नी निखत बानो की जेल में पहली रात उलझन भरी रही। बताया गया कि रात में उसे नींद नहीं आई। उसने दो बार चाय मांगी। रात में अंडे की सब्जी खाई।

रविवार की सुबह देर से बैरक से निकली। बंदियों की गिनती के दौरान वह मौजूद रही। उसे महिला बैरक में अलग रखा गया है। दोपहर को सभी बंदियों की तरह बैरक में उसने खाना खाया।

गौरतलब है कि जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास को जेल से भगाने की साजिश रचने में उसकी पत्नी निखत बानो को पुलिस ने बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

निखत बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थी। शनिवार को दोनों पक्षों के बयानों की सुनवाई के बाद जज ने पांच दिन यानी 16 फरवरी तक के लिए जूडिशियल रिमांड पर निखत को जेल भेजने का आदेश दिया था।

निखत और उसके चालक नियाज को पांच दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर चित्रकूट जेल भेजा गया है। मामले की सुनवाई लखनऊ के कोर्ट में होगी। ऐसे में पहले से चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास और उसकी पत्नी एक ही जेल में हैं। इस मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा भी लगी है।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending