Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

निक्की यादव हत्याकांड: शव को ढाबे पर देखने जाता था हत्यारा प्रेमी साहिल

Published

on

Nikki Yadav Murder case

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला राज खोला है। आरोपी शादी करने के दो दिन बाद निक्की के शव को ढाबे पर देखने गया था।

आरोपी साहिल गहलोत (24) ने बताया कि वह शादी के दो दिन बाद निक्की के शव को ढाबे पर देखने गया था। वह जानना चाहता था कि फ्रिज को किसी ने खोला तो नहीं या फिर ढाबे पर कोई गया तो नहीं था। शव को देखने के बाद वह घर जाता और पत्नी से हंसकर बात करने लगता था।

उधर, निक्की के शव का बुधवार को दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि निक्की की मौत गला दबने से हुई है। पोस्टमार्टम में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। निक्की के शव का पोस्टमॉर्टम दो घंटे से ज्यादा समय तक चला। पुलिस आरोपी साहिल से लगातार पूछताछ में जुटी है।

साहिल के बयान की हो रही है जांच

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी साहिल ने जो बयान दिए हैं उसकी जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व साहिल के मोबाइल की लोकेशन आदि की भी पड़ताल कर रही है।

अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निक्की व साहिल हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड जाने के लिए आईएसबीटी, कश्मीरी गेट पहुंचे थे, लेकिन परिजनों के फोन आने के बाद साहिल घर जाने लगा था।

इस पर निक्की उससे शादी करने की जिद करने लगी। जब आरोपी नहीं माना तो निक्की ने उसके माता-पिता को उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया। इस पर साहिल ने आपा खो दिया और केबल से निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी।

इसके बाद शव को चालक के साथ वाली आगे की सीट पर बैठने की मुद्रा में लिटा दिया। इसके बाद सीट बेल्ट लगाई और ढाबे पर ले गया। साहिल ने शादी के बाद निक्की के शव को नाले में फेंकने या फिर सूटकेस में रखकर दिल्ली से बाहर फेंकने की साजिश रची थी।

आरोपी जहां-जहां गया वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इसके लिए अपराध शाखा की कई टीमें लगाई गई हैं तो निक्की को ले जाने वाली जगह की फुटेज की जांच कर रहे हैं। पुलिस साहिल के मोबाइल की लोकेशन भी खंगाल रही है। इसके अलावा उसके निक्की व साहिल के जानकारों से भी पूछताछ कर सबूत जुटा रही है।

उत्तर प्रदेश

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट

Published

on

Loading

कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।

इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।

मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।

संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।

संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को

अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।

Continue Reading

Trending