लखनऊ। राजधानी लखनऊ में यूपी CM के आधिकारिक आवास (05 कालिदास मार्ग) के बाहर बम होने की खबर मिली थी। जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। आनन-फानन में सीएम आवास के पूरे इलाके को घेर लिया गया। सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन CM आवास पर बम होने की यह खबर अफवाह निकली।
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि किसी ने कंट्रोल रूम को फर्जी सूचना दी थी। अब तक किसी तरह की कोई भी वस्तु जांच में नहीं मिली है। बताया गया कि दिल्ली के एक दफ्तर में सीएम आवास के बाहर बम होने की खबर पहुंची जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई। सूचना आने के बाद तुरंत प्रदेश पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है और जांच जारी है।