बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने उप्र के बरेली में कार्यकर्ता परिवार मिलन के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन को संबोधित किया। उन्होंने पत्नी व बच्चों संग पहुंचे संघ कार्यकर्ताओं को आपसी भेदभाव खत्म कर एकजुट होकर सामाजिक समरसता बढ़ाने का मंत्र दिया।
संबोधन में शामिल होकर निकले कार्यकर्ताओं के अनुसार संघ प्रमुख ने जात-पात का भेदभाव छोड़ने को कहा। कहा हम सब हिंदू हैं। हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जिसमें कोई जातियां न हों। जो दूसरी जातियां व अलग-अलग धर्म अपनाए हैं उनके पूर्वज भी हिंदू थे। पूजा पद्दति अलग-अलग हो सकती है लेकिन जातियां सब एक ही हैं। समय के साथ थोड़ा परिवर्तन हुआ है। हम सभी को राष्ट्र प्रथम के भाव से आगे बढ़ना है।