छत्तीसगढ़
कांग्रेस अधिवेशन में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- 56 इंच का सीना है तो दिलाएं चीन से हमारी जमीन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में जारी कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन के आज दूसरे दिन शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ईडी से पड़वाए गए छापे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन को रोकने के लिए ईडी से छापे पड़वाए गए, जिसका कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि आज देश कठिन चुनौतियों से जूझ रहा है।
नोटबंदी और जीएसटी को लेकर सरकार पर साधा निशाना
खरगे ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से बनाई गई और गलत तरीके से लागू की गई जीएसटी ने छोटे उद्योगों और व्यापारियों को चौपट कर दिया। वहीं, नोटबंदी ने करोड़ों मजदूरों को दर-बदर की ठोकर खाने को मजबूर कर दिया। दवा के लिए लोग भटकते नजर आए। यहां तक कि अंतिम संस्कार करने के लिए भी लोग लाइन में लगे हुए नजर आए।
युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। महंगाई बढ़ रही है। अमीर और गरीब के बीच खाईं बढ़ती जा रही है। आज हालत यह है कि गरीब और मध्यम वर्ग काफी परेशान है।
भारत-चीन सीमा पर सरकार की दिखी नाकामी
खरगे ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि चीन हमारी सीमा में घुसा नहीं, वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री एस जयशंकर कह रहे हैं कि हम चीन से लड़ नहीं सकते, क्योंकि वह हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यह केंद्र सरकार की नाकामी को दर्शाता है।
56 इंच का सीना है तो दिलाएं चीन से हमारी जमीन
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ”हम पीएम मोदी का 56 इंच का सीना तभी मानेंगे, जब आप हमारी जमीन को चीन के कब्जे से वापस दिला देंगे।” उन्होंने कहा, ‘यह केवल कांग्रेस में ही संभव है कि एक साधारण व्यक्ति जो कभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष था, आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो गया। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा सबूत है।”
ध्वराजारोहण कर पार्टी अधिवेशन की शुरुआत
इससे पहले खरगे ने ध्वजारोहण कर पार्टी के 85वें अधिवेशन की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
तीन प्रस्ताव किए जाएंगे पेश
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज पूर्ण सत्र में 3 प्रस्ताव लाए जाएंगे- राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय। वहीं, कल रविवार को किसान और कृषि, युवा और रोजगार और सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर आधारित प्रस्ताव लाए जाएंगे।
राहुल गांधी पर है देश की निगाहें
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ”हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह महाअधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। यह अधिवेशन तब हो रहा है जब देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। किसान, मजदूर बेहाल हैं। पड़ोसी देशों से हमारे रिश्ते ठीक नहीं है, ऐसे में देश की निगाहें राहुल गांधी जी पर हैं।”
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस, डर से घरों के बहार निकले लोग
बस्तर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया है। ये झटके सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और जगदलपुर सहित कई जगहों पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलूगु में बताया जा रहा है। लगभग 7 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। इसके डर से लोग घरों से बाहर निकल आए।
तेलंगाना रहा मुख्य केंद्र
तेलंगाना में बुधवार सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि इसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले