भोपाल। मप्र के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम मंदिर के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर दलित परिवार को बंदूक की नोक पर धमकाने और मारपीट करने का आरोप था, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। हालांकि, उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के 9 दिन बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज किया था। धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। शालिग्राम को विशेष न्यायाधीश उपेंद्र सिंह बघेल की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
वायरल वीडियो में देखा गया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम के हाथ में पिस्टल या कट्टा है और वह लोगों को धमकाते हुए दिख रहा है। वीडियो की सत्यता की जांच की गई जिसके बाद फरियादी की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दी थी प्रतिक्रिया
भाई के वायरल वीडियो वायरल होने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा शालिग्राम का विषय हमारे संज्ञान में आया है। हम गलत के साथ नहीं हैं। कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं, इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ें। इस देश में संविधान है, जो करेगा सो भरेगा।