करियर
AIMS ATMA 2023 का परिणाम घोषित, जानें चेक एवं डाउनलोड की आसान प्रक्रिया
नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने शुक्रवार, तीन मार्च, 2023 को फरवरी सत्र के लिए AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार ATMA 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – atmaaims.com के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) की ओर से MBA, PGDM, PGDBA, MCA और अन्य स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ATMA 2023 परीक्षा 25 फरवरी, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी।
चेक एवं डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया
-सबसे पहले उम्मीदवार एआईएमएस एटीएमए की आधिकारिक वेबसाइट- atmaaims.com पर जाएं।
-यहां नेक्सट, ‘उम्मीदवार लॉग इन’ टैब पर क्लिक करें।
-दी गई जगह में पीआईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
-ATMA 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-ATMA Result 2023 को डाउनलोड करें और उसकी एक-दो का प्रिंट आउट ले लें।
PID नंबर और पासवर्ड है जरूरी
ATMA परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने PID नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। ATMA स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, ATMA का अनुभागीय स्कोर, समग्र स्कोर, कुल स्केल्ड स्कोर, परीक्षा तिथि और ATMA परीक्षा 2023 के परिणाम सत्यापन कुंजी का उल्लेख किया गया है।
अगले दौर के लिए होना होगा उपस्थित
AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) 2023 परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को अब एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) के टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) में भाग लेने वाले कॉलेजों में व्यक्तिगत रूप से आवेदन करना होगा। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले दौर के लिए उपस्थित होना होगा।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर