पटियाला। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ आज पटियाला पहुंचे और पत्रकारों से रूबरू हुए। सुनील जाखड़ ने कहा पंजाब में अफरा-तफरी मची हुई है और वे आपके माध्यम से लोगों को सतर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ऐसी स्थिति न बने। वे पंजाब के लोगों को जगाने के लिए पटियाला आए हैं, हमें पार्टियों से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है।
उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोगों को यह कहते सुना जा सकता है कि उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं। पंजाब में हो रही हत्याओं के बारे में उन्होंने लोगों से कहा कि आज समय की मांग है, इसमें देरी नहीं की जानी चाहिए।
दिल्ली के लोग पंजाब नहीं चला सकते राघव चड्ढा, केजरीवाल पंजाब के लायक नहीं
उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पर बोलते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी 360 करोड़ रुपये मांग रही है, 164 करोड़ रुपये दीजिए. जिससे साफ है कि दिल्ली की जनता को ये अंदाजा ही नहीं है कि ये पंजाब को चलाने वाले राघव चड्ढा हैं, केजरीवाल पंजाब के लायक नहीं हैं। उनकी गलत नीतियों की वजह से यूनिवर्सिटी की यह हालत कैसे हो गई है।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि आज समझ आया कि वह जेट क्यों खरीद रहे हैं क्योंकि वह पंजाब के पैसों से आप को पूरे देश में मजबूत करने में लगे हैं, जबकि मेहनत की कमाई पंजाब की है पंजाब के वित्त मंत्री पर बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि इस बार शराब के राजस्व में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जाखड़ ने जेट खरीदने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि आप पंजाबियों की गाढ़ी कमाई का पैसा देश में पार्टी के विस्तार में लगा रहे हैं।
कांग्रेस पर बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने गुटों को विधानसभा में पेश किया है क्योंकि वे जानते हैं कि यह सभी चोर हैं। नकली सिखों से बहुत सावधान रहें यह शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है, हमें पार्टियों से ऊपर उठना होगा, उन्होंने कहा कि अगर भगवंत मान अगर चूड़िया दल है तो हमने चूड़ियां नहीं पहनी। अगर वे अपनी जिम्मेदारी से भागेंगे तो भागेंगे नहीं। हमारे गृह मंत्री पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
उन्होंने CM भगवंत मान से कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करो, सबके साथ समान व्यवहार करो, लेकिन अपने और दूसरों के लिए कानून बराबर रखो।