Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

वरुण गांधी ने ठुकराया ऑक्सफोर्ड का निमंत्रण, कहा- विदेश में घरेलू मुद्दों को उठाना अपमानजनक

Published

on

Varun Gandhi rejected Oxford invitation

Loading

नई दिल्ली। उप्र के पीलीभीत के भाजपा सासंद वरुण गांधी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वह सरकार की नीतियों के अलोचना को लेकर नहीं हैं बल्कि लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के निमंत्रण को ठुकराने को लेकर चर्चा में हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनियन ने वरुण गांधी को ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सही रास्ते पर जा रहा है या नहीं’, विषय पर बोलने के लिए आमंत्रण दिया था। उन्होंने यह कहकर आमंत्रण ठुकरा दिया कि यह मुद्दा अंतराष्ट्रीय मंच पर उठाने लायक नहीं है। हमारी संसद में इसको लेकर बहस होती है।

वरुण गांधी ने यह फैसला तब लिया है जब हाल ही में उनके चचेरे भाई व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑक्सफोर्ड में जाकर भारत के लोकतंत्र को लेकर बयान दिया था। लंदन में दिए गए बयानों को लेकर राहुल गांधी का काफी विरोध हो रहा है। उनके बयान को लकर लगातार चौथे दिन संसद ठप रही।

केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाते रहे हैं सवाल

सांसद वरुण गांधी सरकार की नीतियों के विरोध में बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। सरकार की अग्निपथ योजना हो, रोजगार की बात हो, वरुण के विरोधाभासी स्वर हमेशा से सामने आए हैं।

भाजपा सांसद अपने बयानों से समय समय पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं। लेकिन जब ऑक्सफोर्ड यूनियन ने इन्हीं सब मुद्दों पर बात करने के लिए वरूण गांधी को निमंत्रण भेजा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया।

भाजपा सांसद का कहना है कि घरेलू नीतियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना ठीक नहीं। भारत में इन विषयों पर बोलने के लिए संसद में अवसर मिलता है। वहां पर सरकार की नीतियों पर बात होती है। देश के बाहर घरेलू मुद्दों को उठाना अपमानजनक कार्य होगा।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Continue Reading

Trending