नेशनल
अमृतपाल की पत्नी के बब्बर खालसा से संबंधों की जांच शुरू, वाई-फाई का डाटा जुटाएगी पुलिस
चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह व उसकी पत्नी किरणदीप कौर के बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ संबंधों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिले इनपुट में पता चला है कि बीते दिनों लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर उत्पात मचा तिरंगे का अपमान करने के मामले में ब्रिटेन में पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खंडा को गिरफ्तार किया है।
खंडा के बारे में यह जानकारियां सामने आई हैं कि वह आतंकी परमजीत सिंह पम्मा का साथी है और उसने ही अमृतपाल को पकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से ट्रेनिंग दिलवाई थी।
अमृतपाल की शादी इंग्लैंड से लौटी किरणदीप कौर के साथ हुई है तो एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि उसकी पत्नी के भी खंडा और बीकेआइ के साथ संबंध हैं। इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियां इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गईं कई ऐसी वीडियो की जांच कर रही हैं जिसमें अवतार सिंह खंडा दीप सिद्धू की मौत के बाद उसकी विरासत को आगे बढ़ाने की बात कह रहा है।
अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि खंडा ने ही अमृतपाल को पंजाब आने के लिए न केवल तैयार किया, बल्कि उसे ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। उसी ने अमृतपाल को बताया था कि आगे क्या-क्या करना है।
अमृतपाल और उसके साथियों को विदेश से फंडिंग हुई है और हवाला के जरिए भी पैसा मिला है तो अब पुलिस ने अमृतपाल के परिवार से उसके और चाचा हरजीत सिंह के बैंक खातों की डिटेल भी मांग ली है।
अमृतपाल के अन्य करीबियों के बैंक खातों की जांच भी की जा रही है, ताकि पता चल सके कि इन लोगों को किन-किन देशों से फंड ट्रांसफर हुए हैं। उल्लेखनीय है कि दुबई में अमृतपाल ट्रक चलाता था और उस दौरान बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के सदस्यों के साथ दोस्ती हुई थी।
इसके बाद आतंकी परमजीत सिंह पम्मा के कहने पर खंडा ने उसे आइएसआइ से जार्जिया में ट्रेनिंग दिलवाई और उसके लिए फंड का इंतजाम किया। यूके व कनाडा सहित कुछ अन्य देशों से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की आर्थिक रूप से मदद करते रहे।
अमृतपाल ने पंजाब आकर अपनी गतिविधियां शुरू कर दीं और पिछले महीने शादी की। शादी को गुप्त रखा गया। अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर के बारे में जांच एजेंसियों को शक है कि शादी से पहले भी किरणदीप कौर वारिस पंजाब दे संगठन को फंडिंग कर रही थी।
खंडा के पिता को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था
ब्रिटेन में गिरफ्तार अवतार सिंह खंडा मूल रूप से मोगा के गांव खुखराना का रहने वाला है। खंडा शुरू से ही स्वयंभू खालिस्तान समर्थक रहा था। उसके पिता को साल 1991 में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार अवतार सिंह खंडा साल 2007 तक मोगा में छोटे-छोटे अपराधों में शामिल रहा और फिर इंग्लैंड चला गया था। वहां वह खालिस्तान के समर्थन में खुलकर बात करता रहा है।
घर पर लगे वाई-फाई का डाटा जुटाएगी पुलिस
अमृतपाल के इंटरनेट मीडिया के जरिये अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में रहने की सूचनाएं मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने बुधवार को गांव जल्लूपुर खेड़ा में उसके परिवार से बातचीत की। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार अमृतपाल के घर पर लगे वाई-फाई सिस्टम का पिछले छह महीने का डाटा लेने के लिए संबंधित कंपनी को लिखा गया है।
बुधवार को अमृतसर (देहात) के डीएसपी हरकृष्ण सिंह व डीएसपी परविंदर कौर पुलिस टीम के साथ अमृतपाल के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से बातचीत की। सूत्रों के अनुसार उसके परिवार के सदस्यों से यह भी कहा गया है कि वह अमृतपाल को सरेंडर करने के लिए कहें। हालांकि पुलिस और परिवार ने मीडिया से बात करने से इन्कार कर दिया।
नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
अमृतपाल के नेपाल भागने की आशंका से सीमा पर हाई अलर्ट है। पुलिस ने एसएसबी एवं नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया। वहां अमृतपाल व साथियों के पोस्टर भी चस्पा दिए गए हैं।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर