Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

शानदार ! सिंगल चार्ज में 500KM दौड़ेगी ये KIA की Car,15 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 200KM

Published

on

Loading

Kia EV9 Flagship electric SUV : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय आप किन बातों का ध्यान रहते हैं? माइलेज, चार्जिंग टाइम, फीचर्स और सबसे मुख्या कार की कामत! ग्राहकों की सारी समस्या का निवारण करने के लिए, KIA EV9 SUV ने अपनी नई कार को लांच किया है।

इसके फीचर्स काफी शानदार है।  बता दें की जब से इस कार का फर्स्ट लुक और फीचर्स की कुछ जानकारी सामने आई है, तब से इस कार की हाइप बन चुकी है. दरसदल कंपनी द्वारा यह दावा किया जा रहा की KIA EV9 SUV की यह कार सिंगल चार्ज में 500KM का माइलेज दे सकती है, वहीँ सिर्फ 15 किलोमीटर चार्ज करने पर यह 200KM की दूरी तय कर सकती है।

Kia EV9 Flagship electric SUV

Kia EV9 Flagship electric SUV

15 मिनट करें चार्ज और 200KM चलाए !

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार KIA द्वारा EV9 में 99.8 kWh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है, वहीं KIA  ईवी9 को बैटरी साइज के दो ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. यह एक बड़े साइज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो लैंड रोवर की याद दिलाती है।  आपको बता दें की EV9 स्टैंडर्ड वेरिएंट में 76.1kWh की बैटरी दी गई है, जो रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मार्किट में लॉंच की जाएगी।

यह भी पढ़े : Activa Electric का इंतज़ार होने वाला है ख़त्म, इलेक्ट्रिक मार्किट में Honda का बड़ा दाव

अगर दूसरे वर्शन की बात करें तो दूसरा वर्जन 99.8 kWh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।  इसमें RWD और AWD दोनों वर्जन मिलते हैं. किआ ईवी9 सिंगल चार्ज में 541 किलोमीटर तक की रेंज पेश करेगी. फास्ट चार्जिंग के जरिए इस कार को 15 मिनट में 200 किलोमीटर से ज्यादा चलाया जा सकता है. इस एसयूवी की लंबी पांच मीटर से ज्यादा बताई जा रही है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending