Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

J&K: पुलिस हिरासत से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार, अलर्ट जारी

Published

on

Two Lashkar terrorists absconded from police custody

Loading

जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार हो गए हैं। आतंकियों के फरार होने की यह घटना उत्तरी कश्मीर के बारामूला में हुई, जहां पुलिस हिरासत से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार हो गए हैं। फरार होने वाले आतंकियों के नाम मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला हैं।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह सहरी के समय लगभग 4:30 बजे यह दोनों आतंकी सहरी की आड़ में पुलिस की हिरासत से निकल भागने में कामयाब हो गए, पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया है।

दोनों लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकवादी हैं और 2022 में श्रीनगर में एक शराब की दुकान पर इन्होंने हमला किया था जिसमें एक जम्मू निवासी मारा गया था जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

कश्मीर में जारी हुआ अलर्ट

मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला नाम के दोनों आतंकियों के फरार होने के बाद पूरे कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। घाटी में पुलिस और प्रशासन दोनों ही सतर्क मोड में हैं।

चार पुलिसकर्मी निलंबित

इस मामले की गंभीरता और पुलिस की लापरवाही को देखते हुए एक्शन भी लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending