Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

असद के एनकाउंटर की खबर सुन फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद, जेल में बंद बेटे अली से मिलने की जताई इच्छा

Published

on

Asad Kalia shooter of Atiq gang arrested

Loading

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। पता चला है कि अतीक अहमद को कोर्ट में ही अपने बेटे की मौत की खबर पता चली जिसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगा। अतीक ने इसके बाद अपने जेल में बंद बेटे अली से मिलने की इच्छा जताई है।

उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद और गुलाम दोनों ही फरार चल रहे थे। यूपी पुलिस की ओर से दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम रखा गया था। झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की नेतृत्व में हुए एनकाउंटर में दोनों को ढेर कर दिया गया है। एसटीएम को असद और गुलाम के पास से एक ब्रिटिश bulldog रिवॉल्वर और Walhther पिस्टल बरामद हुई है।

बता दें कि माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को करीब 15 दिनों के भीतर दूसरी बार बुधवार को साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल लाया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस अतीक और अशरफ की हिरासत देने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी। वहीं, बरेली जेल से नैनी जेल लाए गए अतीक के भाई अशरफ को भी इसी मामले में अदालत में पेश किया जा रहा है। अतीक और अशरफ दोनों भाई एक ही जेल वैन से सीजेएम कोर्ट पहुंचे हैं।

अतीक के गुनाहों का हिसाब किताब अब शुरू हो गया है। आज उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी होगी। एसटीएफ ने अतीक और अशरफ से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। उमेश पाल मर्डर केस में अतीक का पूरा खानदान फंसा हुआ है। कुछ लोग जेल में हैं तो कुछ फरार हैं। बीबी, बेटा, बहन, भांजी फरार है लेकिन पुलिस का शिकंजा ऐसा कसा कि अब बहन और भांजी सरेंडर करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रही हैं।

वहीं, ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय भी अतीक की अवैध प्रॉपर्टी और अवैध लेनदेन के सबूत खंगाल रही है। बुधवार को अतीक और उसके करीबियों के 15 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की। घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद ईडी को कई अहम दस्तावेज, बेनामी प्रॉपर्टी के कागजात और 75 लाख कैश मिले हैं। तो 50 करोड़ के कैश ट्रांजैक्शन का भी ED को पता चला है। 24 फरवरी को प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर के बाद से माफिया अतीक और उसके गुर्गों के पीछे यूपी पुलिस की दर्जनों टीमें लगी हैं। STF दिन रात छापेमारी कर रही है। SOG की टीमें उसके गुर्गों की तलाश कर रही हैं तो सीबीआई पहले ही राजूपाल मर्डर केस में अतीक के गुनाहों की जांच कर रही हैं। वहीं अब ED ने माफिया अतीक और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

 

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending