वैशाली। बिहार के वैशाली में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वैशाली के लालगंज के पंचदमिया में चार बदमाशों ने भीम आर्मी के संरक्षक और चर्चित दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी।
इससे इलाके में भारी तनाव है। लोगों को आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। एसपी और एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती इलाके में की गई है। वहीं दलित नेता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दलित नेता के मर्डर से हड़कंप
बताया जा रहा कि आरोपी बाइक से आए थे। उन्होंने पहले राकेश पासवान के पैर छुए फिर गोलियों की बौछार कर दी। घटनास्थल पर कई खाली कारतूस बरामद किए गए। इसे देखकर समझा जा सकता है कि अपराधियों ने कितनी फायरिंग की।
पहले भी घर आए थे आरोपी- मृतक की भतीजी
मृतक की भतीजी ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची। भतीजी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले पहले भी घर पर आ चुके थे। चार की संख्या में लोग आए थे। कई राउंड फायरिंग की। सभी बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
घटना से लोगों में आक्रोश है। गांव से लेकर लालगंज थाना तक कैम्प कर रही है। मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि स्थानीय नेता राकेश पासवान की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि हत्या करने वाले अपराधी पहले भी घर पर आ चुके हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। देखना होगा कि राकेश पासवान हत्या करने वाले अपराधी कब तक पकड़े जाते हैं।