बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान होने के बाद राजनीतिक दलों में भगदड़ मच गई है। कई नेता पाला बदलने में लगे हैं। इसी क्रम में कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इसकी पुष्टि की है।
बीजेपी से दिया था इस्तीफा
बता दें लक्ष्मण सावदी ने अथानी निर्वाचन क्षेत्र से अपना टिकट काटे जाने के बाद एमएलसी और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। सावदी अथानी से तीन बार विधानसभा पहुंच चुके हैं।
डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया से मिले सावदी
लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस नेता शिवकुमार से उनके बेंगलुरु स्थित घर पर मुलाकात की। सावदी ने विपक्ष के नेता पूर्व सीएम सिद्धारमैया से भी उनके घर में मुलाकात की। डीके शिवकुमार ने कहा कि सावदी को बिना शर्त के पार्टी में शामिल किया गया है। वह बीजेपी में अपमानित महसूस कर रहे थे। ऐसे बड़े नेताओं को कांग्रेस पार्टी में लाना हमारा कर्तव्य है। 10 से अधिक मौजूदा विधायक हैं जो हमसे जुड़ना चाहते हैं।
लक्ष्मण सावदी ने गलती की: बीजेपी
सावदी के कांग्रेस में जाने पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। भाजपा के कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने काह कि चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी ने उन्हें डिप्टी सीएम और फिर एमएलसी बनाया, उसके बाद भी वह ऐसी पार्टी में जा रहे हैं जहां नेता दो गुटों में बंटे हुए हैं। उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और बाद में पछताएंगे।
10 मई को चुनाव
कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि 13 मई को मतगणना होगी। 224 सीटों वाली विधानसभा में वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 119 विधायक, कांग्रेस के पास 75 और जद (एस) के पास 28 विधायक हैं।