जुर्म
लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली ला रही है NIA, कई मामलों में करनी है पूछताछ
नई दिल्ली। पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई को जांच एजेंसी NIA आज दिल्ली ला रही है। एनआईए बिश्नोई को पिछले साल दर्ज हुए एक मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली ला रही है। जांच एजेंसी उसे आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी।
बीते दिनों दिल्ली के बिंदापुर थाना क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर शक जताया था। हालांकि, अभी इस बारे में दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है।
वहीं, 1 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी के मामले में गैंगस्टर पर मामला दर्ज किया था। मुंबई पुलिस ने कहा था, “राज्यसभा सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी के मामले में मुंबई के कांजुर मार्ग पुलिस स्टेशन में बिश्नोई के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
संजय राउत ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि जिस तरह से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी गई थी, उसी तरह उसे भी मार दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
लॉरेंस बिश्नोई का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल था। उस पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
बिश्नोई पर दर्ज हैं दर्जनों मामले
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान जैसे कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस जांच कर रही है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख