प्रयागराज। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शाइस्ता परवीन की नई तस्वीर सामने आई है। पति अतीक अहमद की मौत के बाद भी शाइस्ता के सामने नहीं आने से उसको लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है।
शाइस्ता के अतीक के खास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम के साथ होने की बात भी कही जा रही थी। हालांकि, अब दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता प्रयागराज में ही कहीं छुपी हो सकती है। उसके मददगारों ने उसे पनाह दी है।
उमेश पाल मर्डर केस में साजिश रचने के आरोप में शाइस्ता परवीन की तलाश लगातार चल रही है। कई स्थानों पर छापे मारे गए हैं। यूपी पुलिस, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
ऐसे में नई तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस को उस तक पहुंचने में कामयाबी मिल सकती है। नई तस्वीर में शाइस्ता परवीन फोन पर किसी से बात करती दिख रही है। इसमें उसका चेहरा बुर्के से ढका हुआ नहीं है। ऐसे में यह तस्वीर अहम कड़ी बन गई है। शाइस्ता को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वह माफिया अतीक अहमद की संपत्तियों पर कब्जे की कोशिश में जुट गई है।
फरारी से पहले की बताई जा रही है तस्वीर
शाइस्ता परवीन की जो तस्वीर सामने आई है, उसको लेकर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं। इस तस्वीर को शाइस्ता परवीन की सबसे ताजा तस्वीर बताया जा रहा है। इससे पहले तक शाइस्ता के जो भी फोटो सामने आए थे, वह पुराने थे या फिर बुर्के में थे।
ऐसे में पुलिस को शाइस्ता तक पहुंचने में यह तस्वीर काफी मदद कर सकती है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता परवीन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। प्रयागराज के सुलेमसराय में जीटी रोड पर 24 फरवरी को वकील और राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी।
शाइस्ता पुलिस पूछताछ के बाद फरार हो गई थी। उसके बाद से उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। बाद में इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया। दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता की नई तस्वीर फरारी के ठीक पहले की है।
अतीक गैंग पर कब्जे का कर रही है प्रयास?
शाइस्ता परवीन को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि वह अतीक अहमद गैंग पर अपना बर्चस्व स्थापित करने में जुट गई है। बेटे असद के एनकाउंटर और डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद भी सामने नहीं आने वाली शाइस्ता को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि माफिया डॉन की उप्र और देश के अन्य हिस्सों की संपत्तियों पर कब्जे के लिए वह चार्टर्ड एकाउंटेंट की मदद ले रही है। इनके जरिए वह उन संपत्तियों को अपने नाम पर करा रही है।
पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहकर वह गैंग को भी ऑपरेट कर सकती है। इस प्रकार का अंदेशा भी लगाया जा रहा है। ऐसे में उसके प्रयागराज किसी इलाके में छुपे होने की खबर के बाद पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।