नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच पहलवानों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए आज दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह का बयान दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान बृजभूषण सिंह ने उन पर लगे सभी आरोपों को नकारा है। मामले की जांच के लिए छह पुलिसवालों की एसआईटी टीम बनाई है जिसमें चार महिलाएं हैं। इसके साथ ही महिला डीसीपी के अधीन 10 पुलिसवालों की भी एक टीम बनाई गई है।
कुश्ती संघ के सहायक सचिव के भी दर्ज हुए बयान
बृजभूषण शरण सिंह के अलावा कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं। बृजभूषण के बयान दो बार दर्ज किए जा चुके हैं, अभी और भी दर्ज किए जाएंगे। उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे गए हैं।
उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। पुलिस के साथ ही एसआईटी भी बृजभूषण से पूछताछ करेगी। बृजभूषण शरण ने अपनी सफाई मे कुछ वीडियो एविडेंस और मोबाइल डाटा जमा कराने की बात कही है, जो वो जल्द दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे।